सांडवा : तीन फर्मों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए
चूरू, 09 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार एवं जिले में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे के आदेशानुसार दिपावली के त्यौहार पर खाद्य पदार्थों की मांग व खपत बढने की संभावनाओं के मदेनजर आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु 14 नवम्बर 2020 तक जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान अंतर्गत सोमवार को जिले के बीदासर ब्लॉक के साण्डवा कस्बा में तहसीलदार अमीलाल यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया, प्रवर्तन निरीक्षक सम्पत कुमार, साण्डवा थानाधिकारी इन्द्रलाल शर्मा व उनकी टीम ने प्रतिष्ठानों से तीन नमूने लिए जिनमें एक छन्ना निर्मित मिठाई, एक मावा निर्मित मिठाई व एक खाद्य तेल का नमूना लिया गया। तीनों नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला, जयपुर भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
–