तथाकथित गौ चिकित्सालय का पर्दाफाश, 15दिन में बंद करने का लिया लिखित में आश्वासन ।
![]() |
Sandwa news |
श्री राधे कृष्ण गौ सेवा समिति के नाम से चलने वाली गौशाला के फर्जीवाड़े की पोल खुल गयी।कातर निवासी मूलचंद नाई गौशाला संचालक ईलाज के लिए सोनियासर गांव से एक बीमार गाय को लेकर आया था।उस गाय के ओलांस निकला हुआ था। गाय के ईलाज के नाम पर 1500 रुपए लेकर आया था ।आज सुबह गांव के वार्ड नंबर 19 में एक गाय बेसुध हालत में मिली।जिसके ओलांस को कुत्तों ने नोच खाया है।इस खबर को पाकर ग्रामीण इकट्ठे हो गए। सोनियासर से गाय को भेजने वाले ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।गौशाला संचालक मूलचंद नाई को बुलाया गया।पहले तो गौशाला संचालक आया नही बाद में उपसरपंच महोदय शिवशंकर पारीक ने दूरभाष पर बात कर के बुलाया। गौशाला संचालक मूलचंद नाई की इस हरकत से ग्रामीण पहले से परेशान थे आये दिन दूसरे गांव से चंदा लेकर बीमार गायो को लाता था और गायो को बिना इलाज ही सांडवा गांव में मरने के लिए छोड़ देता है।ग्रामीणों के विरोध पर।सरपँच संजय मेघवाल,उपसरपंच शिवशंकर पारीक,निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य महेश पारीक, वार्ड पंच केशर जी जाखड़,सन्दीप गोदारा,गोविंद जी,गिरधारी जी पुरोहित ,नरपत गोदारा,मामराज नायक ,दामोदर आसोपा आदि ने आए दिन गौशाला के ईलाज के नाम पर चंदे के फर्जीवाड़े ,बीमार गायो को गौशाला से बाहर निकालने की शिकायत को मध्यनजर रखते हुए तथाकथित गौ चिकित्सालय को बन्द करने के लिए गौशाला संचालक से लिखित में ले लिया।गौशाला संचालक ने 15 दिन का वक्त मांग की।जनप्रतिनिधियों और गणमान्यों ने कहा 15 दिन में इस तथाकथित गौशाला को नही उठाया तो कानूनी कार्यवाही करेंगे।गौशाला से निकाली हुई बेसुध गाय को ग्रामीणों के सहयोग से नागौर गौशाला भेज दिया गया।
कैसे खुला गाय का राज
*गौमाता के गले में आधार कार्ड था उस पर दर्ज नंबर से पशु चिकित्सा विभाग से चेक किया तो पता चला तो यह गौमाता 2018 में धन्नाराम पिता भागुराम मेघवाल की थी।फिर गांव वालों ने धन्नाराम को फोन किया तो उन्होंने कहा कि यह गाय हमने पन्नाराम मेघवाल निवासी सोनियासर को बेच दी।फिर पन्नाराम मेघवाल से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया गाय के ओलांस की समस्या होने पर हमने यह गाय सांडवा में कातर निवासी मूलचंद नाई द्वारा संचालित द्वारा गौशाला में 1500 रुपये देकर भेजा था।
Tags #Sandwa #radhe_krishna_gou-seva_goushala
#sandwanews bidasar news , sandwa sarpanch sandwa up sarpanch