26 दिसंबर 2020 शाम की देश व राज्यों से बड़ी खबरें
26 DECEMBER EVENINGS LATEST BREAKING NEWS FROM INDIA AND STATES
जम्मू-कश्मीर में मोदी ने शुरू की ‘पीएम-जय’ योजना, 15 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त बीमा कवर
1 आज जम्मू-कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज ऐसी शुरुआत होने जा रही है जो जम्मू-कश्मीर के छोटे से छोटे नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करेगी। 15 लाख परिवारों को 5 लाख तक की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ़्त मिलेंगी, हर कश्मीरी भाई-बहन के लिए आज ये योजना शुरू हो रही हैः गृह मंत्री
2 जम्मू और श्रीनगर डिवीजन में दोनों जगह दो कैंसर इंस्टीट्यूट भी बनाए जा रहे हैं। दो एम्स का काम भी तेजी से चल रहा है।नौजवानों को मेंडिकल और पैरामेडिकल एजुकेशन के लिए जम्मू-कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें इसके लिए भी काम हो रहा है।- पीएम
3 जम्मू कश्मीर में 7 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिल चुकी है। इनमें एमबीबीएस की सीटें दो गुनी से भी ज्यादा मिलने वाली है।जिन 15 नए नर्सिंग कॉलेजों को मंजूरी मिली है उनसे युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।- पीएम
4 रेलवे का पूरा जोर है कि अगले 2-3 साल में वैली रेलवे से कनेक्ट हो जाए।जम्मू और कश्मीर में लाइट से रेल ट्रांजिट मैट्रो को लेकर बात आगे बढ़ रही है।जम्मू में सेमी रिंग रोड का काम जल्द पूरा करने के प्रयास हो रहे हैं।- पीएम
5 दिल्ली में आज कल कुछ लोग मोदी को कोसते रहते हैं, मोदी को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने में लगे हैं: पीएम मोदी
6 अटल जी का जम्मू कश्मीर से एक विशेष स्नेह था। अटल जी इनसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की बात को लेकर हम सबको आगे के काम के लिए दिशा-निर्देश देते रहे हैं। आज जम्मू कश्मीर इसी भावना को लेकर आगे बढ़ रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
7 DDC चुनाव का जिक्र कर पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, ‘लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते हैं और पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने देते’
8 दैनिक मामलों की बात करें तो शनिवार को देश में कोरोना के 22,272 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 251 है
9 भारत में पिछले 13 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के 30,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं और पिछले 29 दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हो रही हैंः स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
10 कोरोना के नए स्ट्रेन पर बोले डॉ. रणदीप गुलेरिया-महीने में दो बार रूप बदलता है वायरस, घबराने की जरूरत नहीं
11 किसान आंदोलन: बातचीत का ऑफर ठंडे बस्ते में, बोले किसान- कोई जल्दी नहीं, कानून वापस होने तक हाइवे पर ही रहेंगे
12 किसान आंदोलनः इधर PM ने खातों में पहुंचाई ‘सम्मान निधि’, उधर बोले अन्नदाता- ‘नहीं हैं बिकाऊ
13 किसान आंदोलन : राहुल बोले- मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा
14 कश्मीर में जारी है आतंकवाद का सफाया, सुरक्षा बलों के एनकाउंटर में 2 ढेर, भारी संख्या में गोला-बारूद बरामद
15 लव जिहादः अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी दी सख्त कानून को हरी झंडी, होगी 10 साल की जेल
16 किसान आंदोलन के बीच दिग्विजय सिंह बोले- सो रहे हैं कांग्रेसी, कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाने की दी नसीहत
17 अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, विनिर्माण क्षेत्र की मांग में सुधार: RBI
18 Gold Price: सोना 2021 में बनेगा 60 हजारी! कोराेना काल में दिया 28 फीसद रिटर्न
19 2030 तक तीसरे नंबर पर होगी भारतीय इकॉनमी, पीछे छूटते जाएंगे UK, जर्मनी और जापान:सीईबीआर
20 AUSvIND: भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा पहला दिन, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ, आस्ट्रेलिया 195 पर ढेर, भारत का भी 36 रन पर 1 विकेट
#FARMERS_PROTEST #KISSAN_AANDOLAN #26DECEMER2020 #TOP_NEWS #LATEST_BREAKING_NEWS #Sandwa_News #Top_News #Breaking_News #Todays_Headlines #26December2020