श्री राम गोशाला समिति के उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा ।
सरकारी अनुदान प्राप्त गौशाला श्री राम गौ सेवा समिति,सांडवा के कुछेक पदाधिकारियों द्वारा बिना प्रस्ताव लिए गौशाला के लिए पूरे राजस्थान में चंदे के लिए गाड़ी भेजने और गौशाला द्वारा कर्मचारियो दूसरी गौशाला के दानपात्र लेकर अवैध राशि वसूलने का मामला सामने आने पर उपाध्यक्ष नरपत गोदारा ने आज श्री राम गौसेवा समिति से इस्तीफा श्री शंकर लाल बिहानी को दिया।