30 जनवरी 2021 शनिवार,सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. दिल्ली में विस्फोट की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर अलर्ट जारी किया गया है: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
2. अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द, किसान आंदोलन और इजरायल दूतावास के पास ब्लास्ट के चलते लिया फैसला
3. देश के हर किसान के घर से 1-1 साथी मोर्चे पर पहुचेंगे और मोर्चे को मजबूत करेंगे: योगेंद्र यादव
4. किसान महापंचायत में बोले नरेश टिकैत- चौधरी अजित सिंह को हराकर बड़ी भूल हुई, अब भाजपा को समर्थन नहीं
5. किसान आंदोलन जारी रहेगा, कोई भी ताकत इसे हिला नहीं सकतीः राकेश टिकैत
6. किसानों के पक्ष में राहुल गांधी की प्रेसवार्ता: रुकेगा नहीं, शहरों तक जाएगा आंदोलन
7. राहुल गांधी पर BJP का तीखा वार, कहा- देश को तोड़ने वालों का करते हैं समर्थन
8. संसद के बाहर जब कृषि मंत्री-रक्षा मंत्री से प्रदर्शनरत सुखबीर बादल का हुआ सामना, SAD नेता ने कहा- वापस लो काले कानून; दोनों बढ़कर चले गए अंदर
9. आरके सिंह ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, ‘बिजली की मांग 28 जनवरी, 2021 को सुबह 9.42 बजे नए रिकार्ड स्तर 1,88,452 मेगावाट पहुंच गई। हम जिस दर से आगे बढ़ रहे हैं, जल्दी ही दो लाख मेगावाट के स्तर को पार कर जाएंगे
10. बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, समाजवादी पार्टी और टीएमसी रही गैर हाज़िर
11. राष्ट्रपति के भाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई है। हमने सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बातचीत की है। सबसे अपेक्षा की है कि सदन सुचारू रूप से चले। सभी राजनीतिक दलों ने आश्वस्त किया है कि वे सदन को चलाने में सहयोग करेंगे: लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला
12. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में 249 नए कोविड मामले, 267 रिकवरी और 6 मौतें दर्ज़ की गई हैं
13. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में 103 नए कोविड मामले, 265 रिकवरी और 2 मौतें दर्ज़ की गई हैं
14. दिल्ली में नौवीं व ग्याहरवीं कक्षाओं के लिए पांच फरवरी से खुलेंगे स्कूल, कोरोना सुरक्षा संबंधी नियमों के पालन का निर्देश
15. राजस्थान: भीलवाड़ा में शराब पीने से चार लोगों की मौत, थानाधिकारी सहित 12 निलंबित
16. अन्ना हजारे अब नहीं करेंगे आंदोलन, देवेन्द्र फडणवीस और कैलाश चौधरी से मुलाकात के बाद लिया फैसला
17.शेयर बाजार में बजट से पहले सहमे निवेशक, 10 दिन के भीतर 11 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
सोना + ४८२= ४९१०६
चांदी + २१७०= ६९७६५
30 january morning latest breaking news from states and india.