Home india Breaking news of the day 3 April

Breaking news of the day 3 April

0

 दिनांक 3 अप्रैल 2021 शनिवार की ब्रेकिंग न्यूज़
Breaking News of the day 3rd April 2021

Latest news. Breaking news of the day.sandwa news

1. हमारा फोकस जहां विकास पर है वही विपक्ष ने खुद को खानदानी क्लब बना रखा है, वे एक ही चीज चाहते हैं, अपने बच्चों और पोते-पोतियों के लिए जगह सुरक्षित करना चाहते हैं। आपके बेटे-बेटियों की उन्हें परवाह नहीं हैः पीएम मोदी, कन्याकुमारी में ।


2. आज देश का मूड पूरी तरह भाई भतीजावाद के खिलाफ हैः पीएम मोदी, कन्याकुमारी में ।


3. महाराष्ट्र: ठाकरे का अल्टीमेटम- लापरवाही न करें वरना लॉकडाउन ही एकमात्र रास्ता ।


4. कुछ दिन पहले तक मुंबई 300 से 350 मामले आ रहे थे, लेकिन आज वो संख्या काफी मात्रा में बढ़ है। जिस तरह ये मामले बढ़ रहे हैं, ये बेड जल्दी फुल हो जायेंगे, लेकिन मैने आदेश दिए हैं कि बेड बढ़ाए जाए. लेकिन बेड्स बढ़ा लेंगे, लेकिन डॉक्टर्स कैसे बढ़ाएंगेः महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ।


5. ममता सरकार पर बरसे अमित शाह, बोले-दूसरी पारी में भतीजे को CM बनाने में लगी रहीं दीदी ।


6. पश्चिम बंगाल में नहीं बनी बीजेपी की सरकार तो देश की सुरक्षा को खतरा: अमित शाह ।


7. अमित शाह ने बंगाल में पहले दो चरणों में 50 सीटें जीतने का किया दावा, बोले- हार चुकी हैं ममता ।


8. नड्डा का कांग्रेस पर हमला, कहा- मनमोहन 10 साल में 10 बार भी नहीं, मोदी 5 साल में 35 बार आए असम ।


9. दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर, 24 घंटे में 3583 केस, CM बोले- नहीं लगेगा लॉकडाउन ।


10. महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए 47,827 नए मामले, 202 लोगों की हुई मौत ।


11. देश के इंस्टिट्यूशनल फ्रेमवर्क पर थोक में कब्जा किया जा रहा है। पैसे और मीडिया की ताकत बीजेपी के पास है। केवल कांग्रेस ही नहीं, बीएसपी, एसपी, एनसीपी भी चुनाव नहीं जीत पा रहे हैंः राहुल गांधी ।

12. राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना, चुनाव में हार नजदीक देख बीजेपी करती है विपक्ष पर छापेमारी ।


13. असम में जो शख्स हमारा कैंपेन देख रहे हैं, वो हमें बीजेपी उम्मीदवारों की कार में ईवीएम के वीडियो लगातार भेज रहे थे, लेकिन नैशनल मीडिया में कुछ नहीं चल रहा हैः राहुल गांधी ।


14. 23-24 अप्रैल को होने वाले वर्चुअल क्लाइमेट समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया है। पीएम ने इसका स्वागत किया है और न्योता स्वीकार किया हैः विदेश मंत्रालय ।


15. पाकिस्तान की ढुल-मुल नीति पर भारत ने कहा,चीनी, कपास पर पहले निर्णय लेता है फिर पीछे हटता है पड़ोसी देश ।

16. कोरोना वायरस पहले से खतरनाक, प्रोटोकॉल का पालन करे जनता: गहलोत ।


17. राजस्थान : किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में पथराव, कार के शीशे टूटे ।

18. चुनाव आयोग ने असम सरकार के मंत्री औप बीजेपी नेता हिमंता बिस्‍व शर्मा को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना। अगले 48 घंटे प्रचार पर पाबंदी ।


19. कर्नाटकः नियमों को ताक पर रखकर मंत्री ने घर पर लगवाई वैक्सीन, स्वास्थ्य कर्मियों पर गिरी गाज ।


20. US कैपिटल हिल इलाके में फायरिंग, कार की टक्कर से अफसर की मौत, संदिग्ध भी मारा गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here