सुजानगढ़ : खेमाराम मेघवाल की सभा मे लगे खेमाराम मुर्दाबाद के नारे
सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के खेमाराम मेघवाल की चुनावी सभा मे सुजानगढ़ के भोजलाई जिसमे राजेन्द्र राठौड़, चुरू सासंद राहुल कस्वां मौजूद थे में मोहल्ले के युवकों ने खेमाराम मुर्दाबाद के नारे लगाए । युवकों के हाथ मे खेमाराम मुर्दाबाद की तख्तियां भी थी। जब राजेन्द्र राठौड़ ने युवकों से बात करने की कोशिश की लेकिन युवक नही माने । फिर राहुल कस्वां ने युवकों से बात की तो उन्होंने बताया कि चापटिया तलाई के सौंदर्यीकरण व उचित सुरक्षा व्यवस्था करवाने को लेकर एक साल पहले खेमाराम मेघवाल से बात हुई थी लेकिन उन्होंने अभी तक कोई कार्यवाही नही की । जिस बात को लेकर युवक नाराज थे । जिसपर सांसद राहुल कस्वां ने कार्य करवाने का आस्वासन दिया ।
राजेन्द्र राठौड़ ने सभा मे युवकों के मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि आपकी मांग उचित है हम कार्यवाही करेंगे जल्द ही लेकिन इसमें उन्होंने यह भी कहा कि सुजानगढ़ नगर परिषद में पिछले 10 साल से कांग्रेस के सभापति रहे है जो इसके लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार है । राजेंद्र राठौड़ ने सुजानगढ़ सभापति सिकन्दर खिलजी की तुलना अलाउद्दीन खीलजी से करदी ।
राजेन्द्र राठोड़ ने बताया इसके पीछे कांग्रेस का हाथ
अंत मे सभा मे वहाँ किसी ने जब कांग्रेस जिंदाबाद के नारे भी लगा दिए । जिस पर राजेन्द्र राठौड़ भड़क गए और कहा कि यह कांग्रेस की चाल है अब उनका असली चेहरा सामने आगया है और यही है भेङ के रूप में छिपे हुए भेड़िये ।
कांग्रेस अपनी सम्भावित हार से बचने के लिए इस शहर की फ़िज्जा को खराब करने के लिए भाजपा की सभा मे लोगों को भेजकर जानबूझकर हुड़दंग करवाया है ।
युवकों से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि वो सभी भाजपा के ही वोटर है और हमेशा से ही भाजपा को ही वोट करते आये है लेकिन जब उनकी मांग को नही मन गया इसलिए यह रास्ता अपनाना पड़ा।