आज 13 अप्रैल की शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें
1. इटली की कांग्रेस लीडरशिप, रूस-चीन के कम्युनिस्ट, दीदी के वोटर घुसपैठिए: अमित शाह ।
2. बंगाल:नागरकता में अमित शाह बोले- राजवंशी समाज, गोरखा सामज और आदिवासियों ने बहुत अन्याय सहा, जनता से किया एम्स का वादा ।
3. सरकार ने आपात इस्तेमाल के लिए विदेश निर्मित टीकों को मंजूरी देने की प्रक्रिया को किया तेज. Sputnik V के बाद Pfizer को मिल सकती है अनुमति ।
4. COVID19 की दूसरी लहर ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। सरकार इसे जिस तरह मैनेज कर रही है ये सराहनिय है। अभी तक वैक्सीन के लगभग 11 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ।
5. भारत में 12 अप्रैल तक कोरोना के कुल 25,92,07,108 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 14,00,122 सैंपल्स का टेस्ट कल किया गयाः ICMR ।
6. भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के नए मामले 1,61,736 नए केस आए, 97,168 लोग संक्रमण मुक्त हुए और 879 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी ।
7. EC के फैसले के खिलाफ कोलकाता में ममता बनर्जी का धरना, कहा- केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग ।
8. यूपी: रौद्र रूप दिखा रहा कोरोना, 24 घंटे में 18021 नए मरीज, सिर्फ लखनऊ में 5 हजार से ज्यादा ।
9. मां गंगा की कृपा से नहीं फैलेगा कोरोना, कुंभ की तुलना मरकज से नहीं हो सकती:सीएम तीरथ सिंह रावत ।
10. देश में कोरोना वायरस एक बार फिर उफान मार रहा है। केंद्र सरकार के कई ऑफिस भी इसकी जद में आ चुके हैं। ऐसे में केंद्र सरकार एक बार फिर ‘वर्क फ्रॉम होम’ को शुरू करने की तैयारी कर रही है ।
11. लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जुट रही है। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि ऐसी भीड़ ज्यादा असामान्य नहीं है। गर्मी के मौसम में ऐसा होता ही है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। रेगुलर ट्रेन्स के अलावा 106 ऐडिशनल ट्रेनें चलाई जा रही हैं ।
12. सेंसेक्स में 660.68 अंक का उछाल, निफ्टी में भी 194 अंक की बढ़त ।