13 सितम्बर 2023 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
1. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि केंद्र ने डीजल इंजन वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाने का प्रस्ताव नहीं किया है, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है।
2. इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि नितिन गडकरी मंगलवार शाम केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर प्रदूषण कम करने के प्रयास में अतिरिक्त टैक्स का प्रस्ताव देंगे।
3. अमेरिकी सेब पर आयात शुल्क में छूट! कांग्रेस का आरोप- भारत के किसानों पर चाबुक चला रही मोदी सरकार
4. शरद पवार के घर I.N.D.I.A. की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, सीटों के बंटवारे और चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
5. दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, कमलनाथ बोले- 100 सीटों पर हुई चर्चा, अभी नाम तय नहीं, 40-50 नये चेहरे पर दाव लगायेगी पार्टी
6. G-20 की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ बना माहौल, लग सकते हैं आर्थिक प्रतिबंध
7. कमल का फूल, खाकी रंग, नेहरू जैकेट… नई संसद में कर्मचारियों की ड्रेस भी बदली
8. सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा ही चुनाव जीतने के बाद विधायक दल और पार्टी मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय करती है. वहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस में कोई अशोक गहलोत गुट या सचिन पायलट गुट नहीं है.
9. सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि की टिप्पणी पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा: जुबान और आंखें निकाल लेंगें।
10. कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ रोष जताते हुए अपना सिर मुंडवा लिया। सिंह ने गहलोत पर एक भ्रष्ट मंत्री को बचाने और उनकी सलाह की अनदेखी करने का आरोप लगाया था ।
11. सब्जियों की कीमतों में कमी के चलते खुदरा महंगाई दर में गिरावट, अगस्त में 6.83% रही रिटेल इंफ्लेशन ।
12.आईफोन-15 लॉन्च, शुरुआती कीमत 79,990 रुपए, 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और टाइप-C पोर्ट मिलेगा, वॉच सीरीज 9 भी पेश
13. आईपीओ बाजार में रौनक है कायम, 75 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ ईएमएस लिमिटेड का पब्लिक ऑफर
14. कुलदीप की फिरकी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज ढेर, भारत ने 41 रन से हरा फ़ाइनल में बनाई जगह।