23 अप्रैल 2021 सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
पश्चिम बंगाल: कोरोना की वजह से चुनाव प्रचार पर EC ने लगाईं पाबंदियां, रोड शो पर रोक; रैली में नहीं होंगे 500 से ज्यादा लोग ।
देश भगवान भरोसे.. : ऑक्सीजन की किल्लत पर कोर्ट का कड़ा रुख, कहा- ‘प्राणवायु’ की आपूर्ति सुनिश्चित करें ।
1. पीएम मोदी ने बंगाल दौरा रद्द किया, आज शाम 5 बजे वर्चुअल रैली करेंगे, खुद उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि वह शुक्रवार को कोरोना को लेकर एक हाईलेवल बैठक में शामिल होंगे ।
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को ऑक्सीजन की जमाखोरी रोकने की दिशा में काम करने पर भी जोर दिया. कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा उत्पन्न होने पर स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाए ।
3. कोरोना संकट पर पीएम मोदी आज करेंगे ताबड़तोड़ बैठकें, ऑक्सीजन सप्लाई में आई रुकावट तो नपेंगे जिले के डीएम-एसपी ।
4. महाराष्ट्र में लॉकडाउन शुरू, महाराष्ट्र में आखिर कब थमेगा कोरोना का कहर? सामने आए 67 हजार से ज्यादा नए मामले, 568 लोगों की गई जान।
5. यूपी में कोरोना संक्रमितों कीं संख्या हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। गुरुवार शाम को आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 34379 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जब कि 195 लोगों को जान चली गई। जो कि अब तक का एक रिकॉर्ड है।
6. दिल्ली में कोरोना का कोहराम, पिछले 24 घंटे में 26169 मामले, 306 लोगों की मौत ।
7. दिल्ली:डॉक्टरों का काम जिंदगी देना है और हम ऑक्सीजन नहीं दे पा रहे- दर्द बयां करते रो पड़े डॉक्टर ।
Sujangarh News : गोपालपुरा का विकास अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
8. ऑक्सीजन पर HC की केंद्र को फटकार, कहा- सरकार चाहे तो धरती-आकाश एक कर सकती है ।
9. बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार से कहा कि वह अपनी इस नीति पर पुनर्विचार करें कि घर-घर जाकर टीका लगाना संभव नहीं है। अदालत ने कहा कि उसे बुजुर्ग लोगों एवं दिव्यांगों की दशा पर विचार करना चाहिए ।
10. राजनीति करने के बदले महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करें: कांग्रेस ने फडणवीस से कहा ।
11. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे बोले- ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए केंद्र के पैर भी छूने को तैयार ।
12. कोरोना : फाइजर ने किया एलान, भारत को बिना मुनाफा कमाए देगी वैक्सीन ।
कालाबाजारी रोकने हेतु जिला हेल्प डेस्क, करे शिकायत
13. बंगाल:कोरोना के कहर के बावजूद छठे चरण में जमकर मतदान, 43 सीटों पर पड़े 79.09 फीसद वोट ।
14 मुंबई: विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 12 कोरोना मरीजों की मौत ।
सोना – ४०२= ४७८२६
चांदी- ११५३= ६९१८५