बीदासर के ग्राम सांडवा के वार्ड संख्या 11 को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित
जिला मजिस्ट्रेट साँवर मल वर्मा ने इन्सीडेन्ट कमाण्डर बीदासर से प्राप्त कोविड – 19 की जाचं रिपोर्ट के अनुसार बीदासर तहसील के ग्राम सांडवा के वार्ड संख्या 11 में 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आने पर कोरोना संक्रमण एवं प्रसार को रोकने हेतु ग्राम सांडवा में महेन्द्र पुत्र श्रवणराम मेघवाल के घर से कानाराम पुत्र आदुदान बावरी के घर तक हाई रिस्क जाने में होने के कारण माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है।
इस क्षेत्र के समस्त निवासी आवश्यक रुप से अपने घरों में ही रहेंगे व किसी भी प्रकार के गैर अनुमत कारण से बाहर विचरण नहीं करेंगे तथा चिकित्साकर्मी, पुलिस कर्मी, एम्बुलेंस व अन्य व्यक्ति जो राज्यादेश की पालना में वहां जाने के लिए अनुमत है, के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति के आवागमन की पूर्ण पाबंदी रहेगी।