Home india 24अप्रैल 2021 सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

24अप्रैल 2021 सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

24अप्रैल 2021 सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

24 april morning latest breaking news . Sandwa news.

देश में वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, शुक्रवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में 345,147 नए कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, इस दौरान रिकॉर्ड 2621 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. नए संक्रमित मरीजों की संख्या में भारत ने सभी देशों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।

 1. राज्यों संग मोदी की बैठक, बोले- ‘एक राष्ट्र’ बन काम करेंगे तो नहीं होगा संसाधनों का अभाव ।

2. PM मोदी की डिजिटल रैली, कहा- बंगाल में शांति, सुरक्षा और विकास की एक ललक देखने को मिल रही है ।

3. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खुद मोर्चा संभाल लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के चलते पैदा हुए हालात की समीक्षा की और ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने का निर्देश दिया। 

4. राजस्थान पिछले 24 घंटे में कोरोना से 64 लोगों की मौत हो गई और 15398 नए पॉजिटिव केस सामने आए ।

5. उतर प्रदेश में कोरोना: अब 24 घंटे में रिकॉर्ड 37,238 नए मामले, 196 की मौत ।

6. महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना, एक दिन में गई 773 लोगों की जान; 66 हजार से ज्यादा नए केस, 74,045 मरीज हुए ठीक। 

7. कोविड संक्रमण : कोरोना ने हरिद्वार में तोड़ा रिकॉर्ड, बाबा रामदेव ने पतंजलि के खिलाफ षड्यंत्र रचने का लगाया आरोप। 

8. योग गुरु स्वामी रामदेव ने पतंजलि के तीनों संस्थानों में 83 संक्रमित मिलने के दावे को सिरे से नकार दिया है।, स्टाफ का कोई सदस्य नहीं पॉजिटिव, ये सिर्फ अफवाह ।

9. मई तक रेमडेसिविर का उत्पादन 38.80 लाख यूनिट से बढ़कर 74 लाख यूनिट होगा: गृह मंत्रालय ।

10. भारत में कोरोना की दूसरी लहर को बेलगाम होते देख अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में चिंता,संयुक्त अरब अमीरात आस्ट्रेलिया कनाडा ने भारत से आने जाने पर रोक लगा दी है। अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वह भारत की यात्रा ना करें,मदद को बढ़े हाथ ।

11. राजस्थान में फिर लगाया वीकेंड कर्फ्यू, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में मूवमेंट बंद किया गया। इसी तरह तीन घंटे में पूरा विवाह आयोजन करना होगा ।

12. CM नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में कोरोना संक्रमितों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा. इसके साथ ही चिकित्सकीय सुविधाओं और दवाओं में होने वाले खर्च का वहन भी राज्य सरकार करेगी ।

13. नतीजों के करीब बंगाल के दो और कदम, अब याद आया कोरोना चल रहा है, टीएमसी-बीजेपी की ‘वैक्सीन पॉलिटिक्स’ ।

14. कानपुर: DM बोले- कोरोना से 3 मौतें, अखबार का दावा- 476 शव जले, श्‍मशान के पार्क में भी जलीं च‍िताएं ।

15. मुंबई बनाम पंजाब : केएल राहुल और क्रिस गेल ने दिलाई पंजाब को 9 विकेट से जीत  ।

16.पाकिस्तान:मास्क पहनें, दिशानिर्देश का पालन करें या फिर एक और लॉकडाउन के लिये तैयार रहें: इमरान ।

सोने चांदी आज के भाव

सोना – २१२= ४७५६०

चांदी- ५०८= ६८७१०

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here