25 अप्रैल 2021सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
1. ऑक्सीजन और वैक्सीन के आयात पर कस्टम ड्यूटी से मिलेगी छूट, कोरोना के बढ़ते केसों के बीच मोदी सरकार का अहम फैसला ।
2. भारत बायोटेक ने तय किए कोवैक्सीन के दाम, राज्य सरकार को 600 रुपये में मिलेगी प्रति डोज, वही प्राइवेट अस्पतालों को 1200 रुपये प्रति डोज देने होंगे ।
3. भारत सिर्फ 99 दिनों में 14 करोड़ खुराक देने वाला विश्व का सबसे तेज देश बन गया। इसके अलावा, देश ने कल रात 8 बजे तक 24 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक दिलाई है।
4. कोविड19इंडिया ओआरजी की ओर से शनिवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3.49 लाख नए मामले मिले हैं। इस दौरान 2,760 लोगों की जान भी गई है।
5. यूपी में कोरोना का अब तक सबसे बड़ी बढ़त, 24 घंटे में 223 लोगों की मौत, 38055 पॉजिटिव।
6. महाराष्ट्र पर कोरोना का अटैक जारी, 24 घंटे में 676 मौतें, 67,160 नए मामले।
7. कोरोना संकट : दिल्ली सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने पर कर रही है विचार, राजधानी में हालात गंभीर, एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा 357 मौतें, 24103 नए केस ।
8. मुंबई में पिछले 24 घंटे में मिले 5888 नए मामले, पिछले तीन हफ्ते में सबसे कम ।
सांडवा में कोरोना का कहर जारी आज 24 पॉजिटिव
9. कोरोना संकट में भारत विरोधी शक्तियां बना सकती हैं अविश्वास का माहौलः RSS ।
10. सोनिया ने रायबरेली के जिला अधिकारी से कहा- सांसद निधि में बची राशि कोरोना से निपटने में खर्च की जाए ।
11. 18- 45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण से पहले और निजी केंद्र स्थापित करें: केंद्र ने राज्यों से कहा ।
12. मेघालय गर्वनर सत्यपाल मलिक ने फिर किया किसान आंदोलन का समर्थन, बोले- ‘गलत रास्ते पर हैं मोदी और शाह’ ।
13. दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को ऑक्सीजन प्रदान करने का किया अनुरोध, लिखा पत्र ।
14. असम में डंके की चोट पर जीतेंगे, बंगाल में हमारा कुछ नहीं,प्रभु चावला के साथ सीधी बात में बोले छत्तीसगढ़ सीएम CM बघेल ।
15. IPL: जीत की राह पर लौटी राजस्थान, कोलकाता को 6 विकेट से दी शिकस्त ।