नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने का आरोप 2 सगे भाइयों पर ।
जसरासर/जोगलसर
जसरासर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगाने का मामला सामने आया है । उक्त मामला जसरासर थाने के जोगलसर का है , जिसके अनुसार जोगलसर गांव के 2 सगे भाई नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गए ।
28 अप्रैल की शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें
परिवादी ने मंगलवार शाम जसरासर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की 25 अप्रैल के रात 2:30 बजे के करीब जोगलसर निवासी नोलाराम व लक्ष्मणराम पुत्र भैराराम उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गए । जिस पर पुलिस ने IPC की धारा 363 व 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया व मामले की जांच एएसआइ रामावतार कर रहे है ।
#Jasrasar_news, #jogalsar_news,