29 अप्रैल 2021की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
1. बुधवार को देश में कोविड-19 वायरस के 3.80 लाख मामले सामने आए जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसी के साथ बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 3596 लोगों की मौत हुई है। ।
2. वैक्सीन से मानवता की सेवा होगी… रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से पीएम नरेंद्र मोदी ने की बात ।
3. कोरोना संकट : प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम केयर्स फंड से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खरीदने की मंजूरी दी ।
4. राहत : सीरम इंस्टीट्यूट ने घटाया टीके का दाम, राज्यों को अब 400 की जगह 300 रुपये चुकाने होंगे।
5. संयुक्त राष्ट्र संघ बोला- भारत ने वैक्सीन देकर सबकी मदद की, अब दुनिया की बारी ।
6. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को मिली वाई कैटगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश।
7. चिदंबरम बोले- मूर्ख समझ रही सरकार, लोगों को कर देना चाहिए विद्रोह; कांग्रेस ने की मांग- डॉ. हर्षवर्धन को किया जाए बर्खास्त ।
8. कोरोनाकाल में भारत की मदद को सामने आया रूस, वेंटिलेटर्स-ऑक्सीजन प्रोडक्शन यूनिट समेत भेज रहा कई उपकरण ।
9. बंगाल चुनाव: आखिरी चरण में किसका पलड़ा भारी? 35 सीटों पर वोटिंग आज ।
10. एक मई से युवाओं के टीकाकरण पर ग्रहण, कई राज्यों ने टाला वैक्सीनेशन ।
11. पाबंदियों के बाद भी नहीं सुधर रहे महाराष्ट्र के हालात, एक दिन में करीब हजार लोगों की मौत ।
12. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 266 और लोगों की मौत, संक्रमण के 29,824 मामले सामने आए।
13. राजस्थान में बेकाबू हुआ कोरोना, बीते 24 घंटे में 16613 मामले, 120 की मौत ।
14. राजस्थान : सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता हुईं कोरोना संक्रमित, मुख्यमंत्री ने खुद को किया आइसोलेट ।
15. बिहार: अब शाम को चार बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, शादी में केवल 50 लोग हो सकेंगे शामिल, वहीं शाम के 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
16. लॉकडाउन में अनाज मांग रहे किसान से बोले कर्नाटक के मंत्री,दिया विवादित बयान, बढ़िया है मर जाओ, पत्रकारों के सवाल पर बोले- मेरा दिल बहुत छोटा ।
17. IPL 2021 CSK vs SRH : हैदराबाद को सात विकेट से हराकर धोनी की CSK फिर बनी टेबल टॉपर ।
आज के सोने चांदी के भाव
सोना – २०१= ४७१०२
चांदी – १२०८= ६७७५०