4 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
कोरोना के नए मामले घटे, देश में सोमवार को कोरोना के 3,55,828 नए मामले आए तथा 3438 और मरीजों की मौत हो गई। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 2 लाख 75 हजार 543 पर पहुंच गई है ।
1. क्या वापस लगेगा लाकडाउन? IMA की सरकार से अपील- “कोविड संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लगाएं, अगर सुप्रीम कोर्ट, कोरोना टॉस्क फोर्स, वैज्ञानिक और डॉक्टर, इन सबके द्वारा कही गई बातों का विश्लेषण करें तो कोरोना की चेन तोड़ने के लिए ‘संपूर्ण लॉकडाउन’ ही अपील की है ।
2. शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते मंत्रालय मई में होने वाले सभी ऑफलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्देश दिया है। हालांकि, ऑनलाइन परीक्षाएं जारी रहेंगी ।
3. कोरोना के हाहाकार के बीच सरकार ने तय की पीएम के नए आवास की डेडलाइन, 2022 तक पूरा करना होगा प्रोजेक्ट ।
4. तो क्या दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब में गुजर गया कोरोना का पीक? सरकार ने कहा- स्थिरता के संकेत पर बिहार समेत 1-2 राज्य दे रहे टेंशन ।
5. कई राज्यों में कोरोना के दैनिक मामलों में स्थिरता के मिल रहे है संकेत, लेकिन कई राज्यों ने बढ़ाई चिंता : स्वास्थ्य मंत्रालय ।
6. राहुल का केंद्र पर जुबानी हमला, कहा- सरकार की लकवाग्रस्त नीति वायरस को नहीं हरा सकती ।
7. कोरोना में बेवजह CT स्कैन से कैंसर का खतरा, 300 एक्सरे के बराबर होता है रेडिएशन: डॉ. गुलेरिया ।
8. पश्चिम बंगालः जिन दो जगहों पर राहुल ने रैली की, कांग्रेस की जमानत जब्त, पहली बार असेंबली में नहीं होगा लेफ्ट का एमएलए ।
9. 0 नहीं देखना चाहती उन्हें… बंगाल में लेफ्ट के सफाए पर बोलीं टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी, बताया BJP से बेहतर ।
10. बंगाल में चुनावी हिंसा के विरोध में BJP कल देशभर में देगी धरना, आज कोलकाता जाएंगे नड्डा ।
11. 5 राज्यों में हारने, बंगाल में डबल जीरो आने के बाद वो हैं हैप्पी, राहुल के ट्वीट पर बोले शिवराज के मंत्री- खुश रहना है तो कांग्रेसी नेता से सीखें ।
12. उत्तर प्रदेश : सोमवार को कोरोना के 29192 नए मामले, लखनऊ में 3058 केस, 288 की मौत ।
13. महाराष्ट्र राहत की खबर, 24 घंटे में 50 हजार से कम हुए केस,करीब 60000 मरीज ठीक,567 लोगों ने तोड़ा दम ।
14. राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 17,296 मामले सामने आए। इसी अवधि में 11,949 लोग ठीक हुए और 154 की मौत हो गई। ।
15. 5 मई को तीसरी बार राज्य के सीएम के तौर पर शपथ लेंगी ममता बनर्जी. ।
16. किसान आंदोलन का असरः वेस्ट UP के कई इलाकों में भाजपा का नहीं खुला खाता, रालोद को मिली संजीवनी ।
17. यूपी पंचायत चुनाव: राम की नगरी अयोध्या में भाजपा धराशायी, सपा ने जीती 40 में से 24 सीटें ।
18. आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी देखते हुए 14 दिन के लिए आंशिक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। पांच मई से राज्य में आंशिक कर्फ्यू लागू किया जाएगा। इस दौरान सभी दुकाने सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगी ।
19. सर्वानंद सोनोवाल या हिमंता बिस्व सरमा? असम में मुख्यमंत्री के सवाल पर उलझन में बीजेपी ।
सोने चांदी चमके ।
सोना + ६१४= ४७३५१
चांदी + २४६७= ६९९९१