9 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
1. भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, कोरोना समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा।
2. दवाओं और ऑक्सीजन वितरण पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया एक्शन, बनाई टास्क फोर्स।
3. कोरोना: कई राज्यों में घटी संक्रमण की रफ्तार, लेकिन मौत के आंकड़े अब भी डरावने।
4. कोरोना संकट पर चेतावनियों को भारत सरकार ने किया दरकिनार, रैलियां-धार्मिक आयोजनों को दी मंजूरी: लैंसेट।
5. भारत में आई एक और कोविड वैक्सीन, DRDO द्वारा विकसित 2-DG दवा को मंजूरी।
6. दिल्ली में कोरोना कहर हो रहा कम, 24 घंटे में 17 हजार नए केस, 20 हजार लोग हुए ठीक, पॉजिटिविटी रेट 23%
7. देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 53,605 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 82,266 लोग ठीक हुए और 864 मरीजों की मौत हो गई।
8. कर्नाटक में गंभीर हो रहे हालात, 24 घंटों में मिले 47563 नए मामले, 482 लोगों की मौत, इसी अवधि में 34,881 लोग ठीक हुए।
9. राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 17,987 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में राज्य में 17,667 लोग इस बीमारी से ठीक हुए और 160 की मौत हो गई।
10. मुंबई में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक, करीब ढाई हजार नए मामले; 62 लोगों की गई जान।
11. केंद्र सरकार लगाए संपूर्ण लॉकडाउन लगाए और गरीबों की करे आर्थिक मदद: कांग्रेस,उधर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत बोले- केंद्र सरकार के स्तर पर होना चाहिए था लॉकडाउन।
12. नेहरू-गांधी परिवार की वजह से ही चल रहा है देश, शिवसेना बोली- सरकार क्यों नहीं रोक रही सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट?
13. असम: सीएम पद के लिए हिमंत के नाम पर सहमति संभव, आज विधायक लगाएंगे मुहर।
14. कोरोना से निपटने में भारत की पूरी मदद करेगा अमेरिका,हाल में हमने वैक्सीन पेटेंट पर छूट दी, जिससे भारत और दूसरे देशों को वैक्सीनेशन में मदद मिलेगी: कमला हैरिस।