8 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
1. कोरोना से तबाही : टूटा मौतों का रिकॉर्ड, 4187 ने तोड़ा दम, चार लाख से ज्यादा संक्रमित।
2. देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, सरकार बोली- रोक सकते हैं अगली तबाही।
3. कोरोना काल में केंद्र सरकार ने बना दिए खतरनाक हालात,लाकडाउन करें लागूः राहुल गाँधी ।
4. बेदम कांग्रेस: सात सालों में खोती चली गई जमीन, 2014 के बाद केंद्र समेत कई राज्यों में विपक्ष का दर्जा भी नहीं ।
5. हेमंत सोरेन के ट्वीट पर जगन मोहन रेड्डी की नसीहत, कहा- ऐसी राजनीति से सिर्फ देश कमजोर होगा, PM का दें साथ।
6. कोरोना से लड़ो, PM मोदी से नहीं… झारखंड के CM हेमंत सोरेन पर बरसे डॉ. हर्षवर्धन।
7. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।
8. भारत में कोरोना: सरकार ने बताए हालात, महाराष्ट्र-यूपी समेत 12 राज्यों में केस लोड ज्यादा।
9. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 54 हजार से अधिक नए मामले, 898 लोगों की मौत।
10. दिल्ली में कोरोना: बीते 24 घंटे में 19,832 नए संक्रमित आए सामने, 341 की मौत,वही दुसरी और यूपी में कोरोना बीते 24 घंटे में 28076 नए मामले आए सामने, 372 मौतें।
11. 4 लाख से ज्यादा लोग वैक्सीन की दूसरी डोज का कर रहे इंतजार, नहीं मिल रही को-वैक्सीन: महाराष्ट्र हेल्थ मिनिस्टर।
12. कर्नाटक में कर्फ्यू से नहीं काबू हुआ कोरोना, अब 10 मई से राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन।
13. असम का CM कौन? नड्डा ने सर्बानंद और हिमंत बिस्वा सरमा को बुलाया दिल्ली, करेंगे अहम बैठक।
14. कोरोना संक्रमित आसाराम बापू की हालत बिगड़ी, एम्स अस्पताल भेजा गया।
15. भारत की मदद के लिए यूके से उड़ा दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान, ला रहा ऑक्सीजन जेनरेटर और वेंटिलेटर ।