Home india 8 मई 2021 की शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें

8 मई 2021 की शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

8 मई 2021 की शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें

8 may 2021 evenings latest breaking news top headlines

1.  कोरोनाः अध्ययनों के बीच गांवों में फैलने लगी महामारी, नेताओं की रैलियों से पहले ही दूसरी लहर ने दे दी थी दस्तक ।

2. अब अस्पतालों में भर्ती होने के लिए जरूरी नहीं कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, राष्ट्रीय नीति में बड़ा बदलाव ।

3. ‘जनता के प्राण जाए, पर PM की टैक्स वसूली ना जाए’ वैक्सीन GST पर राहुल का वार ।

4. इक्कीस महीने बाद PAK विदेश मंत्री ने माना, J-K से 370 हटाना भारत का आंतरिक मसला ।

5. राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को 3 दिनों में दी जाएंगी 53 लाख डोज, फिलहाल 84 लाख वैक्सीन उपलब्ध : केंद्र. ।

6. पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को किया फोन, कोरोना काल में किए काम की तारीफ की ।

7. राहत: 180 जिलों में 7 दिन से कोरोना का एक भी केस नहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने जगाई उम्मीद ।

8. देश के 86 फीसदी हिस्सों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसी स्थिति है। हर राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए लॉकडाउन जैसी सख्तियों का पालन किया जा रहा है ।

9. IMA की स्वास्थ्य मंत्रालय से गुजारिश- कोरोना पर अब तो जाग जाओ,IMA ने कहा कि वो ‘पूर्ण और सुनियोजित लॉकडाउन’ की लगातार मांग कर रहा है ।

10. तमिलनाडु: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 मई से संपूर्ण लॉकडाउन, दो हफ्ते तक रहेगी पाबंदी ।

11. दिल्ली में बची सिर्फ 5-6 दिन की वैक्सीन’, CM केजरीवाल बोले- हर महीने मिलें 80-85 लाख टीके ।

12. केंद्र ने पिछले छह महीने में कोई काम नहीं किया, सत्ता के लिए रोजाना बंगाल आए मंत्री: ममता बनर्जी ।

13. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट, सुब्रमण्यम स्वामी और गडकरी का जिक्र कर शिवसेना ने मोदी सरकार पर  बोला हमला ।

14. असम CM पर BJP नेतृत्व में माथापच्ची! नड्डा के घर शाह की मौजूदगी में 4 घंटे चला मंथन, पर नाम पर न बन पाई सहमति ।

15.  मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र कैबिनेट की उप-समिति की बैठक में फैसला हुआ कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विचार के लिए एक कमिटी भी गठित की जाएगी जो 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ।

16. पुर्व हॉकी खिलाड़ी रविंदर पाल सिंह का कोरोना से निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here