8 अप्रैल 2021 गुरूवार सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*1* पीएम मोदी ने परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को दिया गुरुमंत्र, बोले- जो कठिन लगे, उसे पहले करो, पीएम कहा, सपने को अपना संकल्प बनाएं छात्र ।
*2* मैं पैरंट्स से कहना चाहता हूं कि दबाव बनाना सबसे बड़ी गलती है। हम ज्यादा ही सोचने लग जाते हैं, जिंदगी में ये कोई आखिरी मुकाम नहीं है, जिंदगी बहुत लंबी है, ये छोटा सा पड़ा है, हमें दबाव नहीं बनाना चाहिएः पीएम मोदी, परीक्षा पे चर्चा के दौरान ।
*3* पहले मां बाप बच्चों के साथ ज्यादा वक्त बिताते थे, लेकिन अब मां बाप के पास समय नहीं है, बच्चों की हिम्मत बढ़ाने के लिए ये जरूरी है कि मां बाप बच्चों को अपना वक्त दें: प्रधानमंत्री मोदी ।
*4* आपलोगों को किसी खास सब्जेक्ट या चैप्टर से डर का सामना करना पड़ता है, लेकिन आप दुनिया में अकले नहीं हैं, शायद ही कोई शख्स होगा जिसे इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता हैः पीएम मोदी ।
*5* हमें बच्चों पर दबाव नहीं बढ़ाना चाहिए। अगर बाहर का दबाव खत्म हो गया तो परीक्षा का दबाव कभी महसूस नहीं होगा।आत्मविश्वास फलेगा-फूलेगा। बच्चों को घर में तनाव मुक्त जीना चाहिए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।
*6* समस्या तब होती है जब हम एग्जाम को ही जैसे जीवन के सपनों का अंत मान लेते हैं, जीवन-मरण का प्रश्न बना देते हैं। एग्जाम जीवन को गढ़ने का एक अवसर है, एक मौका है उसे उसी रूप में लेना चाहिए: पीएम मोदी ।
*7* पीएम मोदी ने कहा कि आपको सारे टेंशन परीक्षा हॉल के बाहर छोड़कर जाना चाहिए. आपको सिर्फ बिना डरे मन लगाकर परीक्षा देना चाहिए ।
मुम्बई में भर्ती सांडवा के कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ अस्पताल ने की भारी लापरवाही
*8* कोरोना पर सियासत : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का गंभीर आरोप, कहा- कई राज्य गलत सूचना और भय फैला रहे ।
*9* मुसलमान वोटर्स से अपील पर ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने दिया नोटिस, 48 घंटे में जवाब देने को कहा ।
*10* बंगाल:टकराव के बजाय विकास की राजनीति करेगी BJP, चंडी पाठ करने में दीदी ने कर दी देरी ।
*11* छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर : राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लगाया गया संपूर्ण लॉकडाउन ।
*12* महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप भयानक होता जा रहा है.कल पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 59,907 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के चलते 322 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है ।
*13* राजधानी दिल्ली में कल पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,506 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 20 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है. 24 नवम्बर 2020 के बाद से नए मामलों की यह संख्या सबसे ज्यादा है ।
*14* राजस्थान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक कल पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2801 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 12 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है ।
*15* सचिन वाजे के ‘खुलासे’ से महाराष्ट्र में हलचल, मंत्री अनिल परब ने बताया बीजेपी की रणनीति, सचिन वाजे को आरोपों पर मंत्री का जबाब, सरकार को बदनाम करने की साजिश, नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार ।
*16* शाहीन बाग नहीं, किसान आंदोलन है और किसान किसी कोरोना से नहीं डरते: टिकैत ।
*17* एमपी:अब हर शहर में नाइट कर्फ्यू और रविवार को लॉकडाउन, 5 दिन ही चलेंगे सरकारी दफ्तर ।
*18* बंगाल में नहीं थम रही राजनीतिक हिंसा, अब बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला ।
*19* मैं कूचबिहार के सितलकुची में रैली कर रहा था। इस दौरान ममता बनर्जी की रैली से गाड़ियों में लौट रहे लोगों ने हमारे कार्यकर्ताओं को डराया, उन्हें डंडा दिखाया, तनाव पैदा किया। इस बीच पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं को पीटा: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलिप घोष ।
*20* हमने दिलीप घोष पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। हम ममता बनर्जी के सार्वजनिक स्पीच पर भी प्रतिबंध चाहते हैं: चुनाव आयोग से मिलने के बाद भाजपा नेता सौमित्र खान ।
*==============================*
*सोना + ४२५= ४६३४४*
*चांदी + ७६३= ६६६६०*