Home india 6 मई 2021 सुबह की देश व राज्यों से बड़ी खबरें

6 मई 2021 सुबह की देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

6 मई 2021 सुबह की देश व राज्यों से बड़ी खबरें

6 may 2021 morning latest breaking news top headlines.

कोरोना की दूसरी लहर ने बरपाया कहर, भारत में टूट गए सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 4.12 लाख नए केस,करीब 4 हजार मौतें ।


 1. तैयारी जरूरी: केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार ने चेताया, कोरोना की तीसरी लहर आनी तय, आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, हमें रहना होगा तैयार: के. विजयराघवन.  


2. भारत ने तेज गति से टीके लगाने में अमेरिका और चीन को पछाड़ा, 16.24 करोड़ डोज देने में मात्र 110 दिन का समय लगा।  


3. कोरोना के चलते टल सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव, चुनाव में हार के बाद पार्टी में बढ़ रही बेचैनी।  


4. बंगाल में एक लाख लोगों ने हिंसा के डर से छोड़ा घर, खून से सने है ममता बनर्जी के हाथ : जे पी नड्डा ।


5. चुनाव आयोग ने कोविड-19 के मद्देनजर लोकसभा की तीन, विधानसभा की आठ सीटों पर उपचुनाव टाला। 

6. बीजेपी नेता स्वामी ने कहा- कोरोना की तीसरी लहर होगी ज्यादा भयावह, गडकरी को कमान सौंपे मोदी, पीएमओ को बताया यूजलेस ।


7. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 आतंकवादी। 

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (तीसरा चरण) के तहत मई और जून माह में गरीबों को अतिरिक्त खाद्यान्न देने की बात कही गई थी। 

9. ऑक्सीजन संकट : सुप्रीम कोर्ट ने ‘मुंबई मॉडल’ को सराहा, कहा- बीएमसी से बात करें केंद्र और दिल्ली सरकार। 

10. कर्नाटक में स्थिति गंभीर: कोरोना के रिकॉर्ड 50 हजार से ज्यादा मामले, आधे बंगलूरू में, 346 लोगों की मौत। 

11. महाराष्ट्र : एक दिन में 57 हजार से ज्यादा मामले, उद्धव बोले- कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी कर रहे। 

12. बंगाल में कांग्रेस भले ही खाता न खोल सकी, लेकिन ममता के मुरीद हुए गुलाम नबी आजाद, बताया ‘पूरब की शेरनी’  

13. पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर है, मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था पर ध्यान दे:राज्यपाल। 

#top_headlines_by_sandwa_news

#sandwa #sandwa_news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here