5 मई शाम की देश व राज्यों से बड़ी खबरें
1. केंद्र को हाई कोर्ट से अवमानना नोटिस, SC ने कहा- अधिकारियों को जेल में डालने से ऑक्सीजन नहीं आएगी।
2. संकट: सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश, दिल्ली को मिले 700 एमटी ऑक्सीजन, कल तक बताएं योजना।
3. पिछले 24 घंटों में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के नये मामले हुए 3.80 लाख के पार। मौतों के आंकड़े में भी हुआ भारी इजाफा।
4. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना टीके की 94.47 लाख से अधिक खुराक।
5. कोरोना से जंग जीतनी है तो कमान नितिन गडकरी को सौंपिये, PMO से नहीं होगा: BJP नेता, सुब्रमण्यम स्वामी।
6. आखिर सुब्रमण्यन स्वामी के सुर-सुर में मिला क्यों गडकरी को कोविड मैनेजमेंट का जिम्मा देने की मांग करने लगे हजारों लोग, स्वामी के इस सुझाव को हजारों लोगों का समर्थन मिल रहा है।
7. टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल के सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
8. बंगाल में हिंसा पर ममता बनर्जी और राज्यपाल में ठनी! शपथ के तुरंत बाद दोनों में हुई बहस।
9. ममता की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस: बंगाल में मास्क पहनना अनिवार्य, केंद्र से मांगी टीके की 3 करोड़ डोज।
10. ‘हम भी शपथ लेते हैं कि बंगाल से मिटा देंगे राजनीतिक हिंसा’, ममता के शपथग्रहण के बाद भाजपा अध्यक्ष का निशाना।
11. इकोनॉमी को बूस्टर डोज के लिए RBI गवर्नर ने किए बड़े ऐलान,कोविड से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 50 हजार करोड़ के किफायती लोन की व्यवस्था करने का ऐलान किया है।
12. भारत में 61 फीसदी लोग दुखी और गुस्से में, कोरोना और लॉकडाउन से अवसाद में जा रहे लोगः सर्वे ।
13. दिल्ली में घटे कोरोना के केस, 24 घंटों में 20,960 नए मामले, 311 मौत ।
14. बाजार में बढ़त: आरबीआई की घोषणाओं के बाद 424 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स ।