5 जनवरी 2021, मंगलवार सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
1. सरकार, किसान संगठनों के बीच सातवें दौर की वार्ता में भी नहीं बनी बात, अब 8 जनवरी को फिर होगी बैठक ।
2. तोमर बोले- दूसरे राज्यों के किसानों से बात कर ही लेंगे फैसला, ताली दोनों हाथ से बजती है ।
3. ‘कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं’, सरकार के साथ बैठक के बाद बोले राकेश टिकैत- 8 तारीख को फिर होगी बैठक ।
4. पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोच्चि-मेंगलुरु नैचरल गैस पाइपलाइन देश को समर्पित करेंगे ।
5. वैक्सीन को लेकर जारी राजनीति पर भारत बायोटेक (Bharat Biotech)के एमडी का बड़ा बयान, कहा-‘किसी राजनीतिक दल से कोई नाता नहीं’ ।
6. हम वैक्सीन के क्षेत्र में अनुभवहीन कंपनी नहीं हैं। हमारे पास वैक्सीन के क्षेत्र का बेहतरीन अनुभव है। हम 123 देशों तक पहुंच चुके हैंः भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के एमडी ।
7. वैक्सीन की मंजूरी पर सवाल उठाने वालों को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया ‘मंदबुद्धि ।
8. हम यहां सहयोग करने के लिए हैं। हमने सारे जवाब दे दिए हैं। इसमें बेनामी संपत्ति से जुड़ा कुछ भी नहीं हैं। सत्य और न्याय की जीत होगी। मेरे पास छिपाने और चिंता करने के लिए कुछ नहीं है। मैं हमेशा सहयोग करूंगाः रॉबर्ट वाड्रा, इनकम टैक्स के छापे पर ।
9. राजस्थान में भी कोरोना पर लगी लगाम, चार लोगों की मौत, 457 नये संक्रमित मामले ।
10. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 384 मामले सामने आए, सात महीने में सबसे कम ।
11. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,765 मामले सामने आए,29 लोगों की मौत, 10,362 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मीली ।
12. कोलकाता में बीजेपी का रोड शो, कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर फेंका गया जूता, TMC पर आरोप ।
13. भारत में कोविड-19 के मामलों में कमी का कारण है हर्ड इम्यूनिटी और युवा आबादी ।
14. उतरी भारत बारिश के बाद छाया घना कोहरा, तापमान गिरा, आज बारिश व ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट ।
सोना + १२२२=५१४६६
चांदी + २०५७ = ७०१८०
#Farmers_Protest #Covid_Vaccine #Bharat_Biotech.