Home india 4 जून 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

4 जून 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

4 जून 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

4 june 2021 morning's latest breaking news bulletin by sandwa news.

1. CBSE 12वीं के छात्रों और पेरेंट्स के साथ अचानक वर्चुअली बैठक में शामिल हुए PM मोदी,छात्रों और उनके माता-पिता से पीएम मोदी ने की बात, कहा- भारत का युवा पॉजिटिव भी है और प्रैक्टिकल भी। 

2. आपको टीम वर्क के बारे में स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाया जाता है, हमने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों की सहभागिता और टीमवर्क देखाः सीबीएसई के छात्रों से पीएम मोदी। 

3. स्थिति सामान्य होने पर हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे देश भारत यात्रा पर लगी पाबंदियों को हटाएंगेः विदेश मंत्रालय। 

4. कांग्रेस का केंद्र पर निशाना – टीकाकरण पर न्यायालय के आदेश से स्पष्ट है कि सरकार की नीतियां बेतुकी। 

5. सरकार नहीं मान रही सलाह, दबाव डालें…तीसरी लहर से बचने को बुद्धिजीवियों विपक्ष को लिखा खुला खत। 

6. मेहुल चोकसी मुद्दे पर विदेश मंत्रालय का बयान, ‘भारत भगोड़ों को देश में वापस लाने के संकल्प पर कायम। 

7. मोदी सरकार से राहुल गांधी ने पूछा- अब की बार करोड़ों बेरोजगार, कौन जिम्मेदार? सिर्फ सिर्फ मोदी सरकार जिम्मेदार। 

8. दिल्‍ली HC ने बाबा रामदेव को दी नसीहत, कहा- कोरोनिल का प्रचार खूब करें, पर एलोपैथी को लेकर न दें ऐसा बयान। 

9. रामदेव के बयान के खिलाफ कोर्ट पहुंच डाॅक्टरों को अदालत ने कहा- समय बर्बाद करने के बजाए महामारी का इलाज खोजें। 

10. मुकुल रॉय को मनाने की कोशिश? टीएमसी में वापसी की अटकलों के बीच पीएम मोदी ने की बात। 

11. लंबी चुप्पी के बाद अलपन बंदोपाध्याय ने केंद्र को दिया नोटिस का जवाब- जो ममता ने कहा, वो किया। 


12 सुधरे हालत: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 487 नए मामले, 45 लोगों की मौत। 

13. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15229 मामले, 307 लोगों की मौत। 

14. महाराष्ट्र ने भी रद्द की बारहवीं बोर्ड परीक्षा, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने की घोषणा। 

15. EVM पर सवाल उठाने वालों को जवाब- 5 राज्यों के चुनावों में VVPAT में सही पाया गया हर वोट। 

16. पंजाब में ट्विस्टः आप से निष्कासित तीन विधायक कांग्रेस में, अमर‍िंदर बोले- सोनिया ने दी थी परमिशन। 

17. कर्नाटक में 14 जून तक के लिए बढ़ी पाबंदियां, सीएम येदियुरप्पा बोले- कोविड संक्रमण से हालात खराब।

18. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर कसा तंज शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार के मंत्रियों की तू तू मैं मैं ने राजस्थान में रिजॉर्ट वालों को चौकन्ना कर दिया है. कोरोना में बाड़ेबंदी कहां होगी, सब इसी सोच मे हैं। 

19. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने की पीएम मोदी से बात, कोरोना समेत कई मुद्दों पर की चर्चा ।

20. सऊदी अरब में बड़ा फैसला: तय हुई मस्जिदों में लाउडस्पीकरों की आवाज की लिमिट।

21. मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में मानसून-पूर्व बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, शनिवार तक मुंबई और महाराष्ट्र के पूरे तट पर भारी बारिश होगी ।


सोना – २०४= ४८९५०

चांदी – १८२८ = ७०८५०

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here