Home Rajasthan 4 ई मित्र 15 दिन के लिए निलंबित

4 ई मित्र 15 दिन के लिए निलंबित

0

 4 ई मित्र 15 दिन के लिए निलंबित

चूरू, 25 अक्टूबर। जिला कलक्टर संदेश नायक ने समर्थन मूल्य खरीद योजनान्तर्गत आधार आधारित बायोमैट्रिक सत्यापन के जरिये पंजीयन की जगह ओ.टी.पी. आधारित पंजीयन भारी संख्या में किए जाने पर जिले के चार ईमित्र संचालकों को पंद्रह दिन के लिए निलंबित कर जुर्माना लगाया है।




एसीपी नरेश टुहानिया ने बताया कि चूरू जिले के ई-मित्र कियोस्क संचालक राकेश कुमार तारानगर, रामचन्द्र बीदासर, रमेश कुमार नाई बीदासर, बिशना राम बीदासर द्वारा सहकारिता विभाग की समर्थन मूल्य खरीद योजनान्तर्गत आधार आधारित बायोमैट्रिक सत्यापन के जरिये पंजीयन की जगह ओ.टी.पी. आधारित पंजीयन भारी संख्या में किया गया जो विभाग के नियमविरूद्ध है। इन ई-मित्र संचालकों के विरूद्ध निरंतर इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने के कारण सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा उक्त कियोस्कों को सस्पेंड करने का प्रस्ताव भेजा गया। जिला कलक्टर की ओर से प्रस्ताव का अनुमोदन कर इन कियोस्कों को 15 दिवस हेतु सस्पेंड कर शास्ति की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि भविष्य में जिन ई-मित्र कियोस्कों द्वारा नियमानुसार सेवा शुल्क नहीं लेना एवं ई-मित्र सर्विसेज की रेट लिस्ट चस्पा नहीं करना पाया जाएगा तो उन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शास्ति अध्यारोपित की जाएगी तथा विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here