Home india 30 अप्रैल की शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें

30 अप्रैल की शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

30 अप्रैल की शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें

30 april 2021 evening latest breaking news.

 1. मंथन: पीएम मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, महामारी पर काबू पाने को लेकर चर्चा शुरू। 

2. बैठक में प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों में महामारी की स्थिति की भी समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीन के टीकाकरण की स्थिति और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता जैसे अहम विषयों पर भी चर्चा की। 

3. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा- कोरोना वैक्सीन खरीदने के लिए कहां से पैसा लाएंगे गरीब? कहा- नहीं अपना सकते प्राइवेट सेक्टर  मॉडल। 

4. सुप्रीम आदेश- सोशल मीडिया पर बेड, ऑक्सिजन की शिकायत गलत नहीं, ऐसे पोस्ट पर न हो कोई कार्रवाई ।

5. सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकारा, कहा- मदद मांगने वालों पर कार्रवाई की तो मानेंगे अवमानना

6. महाराष्ट्र में अभी जारी रहेगी तबाही? ‘जुलाई-अगस्त में आएगी कोरोना की तीसरी लहर’, CM उद्धव बोले- अभी से ही रहें तैयार। 

7. दुखद: टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का हार्ट अटैक से निधन, कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना संक्रमित। 

8. अलविदा रोहित सरदाना: पीएम मोदी सहित दिग्गज हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि। 

9. कोरोना के बीच 31 मई तक बढ़ाया अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का सस्पेंशन, ऑल-कार्गो ऑपरेशन और संधि उड़ानों पर लागू नहीं। 

10. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3 लाख 86 हजार 654 नये मामले आए हैं। वहीं एक दिन में  3501 नई मौतों हुई हैं। इसके के साथ देश में मौंत का आकड़ा 2 लाख को पार कर गया है।

11. सुब्रमण्यन स्वामी ने राहुल गांधी को फिर कहा ‘बुद्धू’, बोले- सरकार के चमचे ट्विटर पर पूछेंगे कि मैं क्यों हुआ शांत ।

12. नहीं रहे भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी, 91 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस, पद्म विभूषण से सम्मानित सोली सोराबजी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। वह 1989 से 90 और फिर 1998 से 2004 तक देश के अटॉर्नी जनरल थे ।

13. दिल्ली में पहली मई को 18 से ऊपर वालों को टीका नहीं , तीन महीने में सबको वैक्सीन देने का लक्ष्य : केजरीवाल ।

14. नयी दिल्ली, कोविड-19 महामारी से जंग में मदद के लिए अमेरिका से भेजी गयी बहुप्रतीक्षित सैकड़ों ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर समेत आपात चिकित्सा एवं राहत सामग्री की खेप शुक्रवार को भारत पहुंच  गयी ।

15. दिल्ली के LG अनिल बैजल भी कोरोना की चपेट में आए, खुद को किया होम आइसोलेट ।

16. हर दिन देश में खौफनाक हो रहा कोरोना, नए मामलों में 73.05 प्रतिशत केस 10 राज्यों से ।

17. शूटर दादी चंद्रो तोमर को भी हुआ था कोरोना, इलाज को दौरान निधन ।

18. मध्य प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण टला ।

19. कोरोना से आज बाजार भी डरा, सेंसेक्स करीब 1000 अंको का गोता खाकर निचे बंद हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here