Home india 30अप्रैल 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें, देखे एग्जिट...

30अप्रैल 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें, देखे एग्जिट पोल के नतीजे

0

30अप्रैल 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें, देखे एग्जिट पोल के नतीजे ।

30 april morning latest breaking news.

 Corona के कहर के बीच आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी ले सकते हैं बड़ा फैसला, बुलाई हाईलेवल मीटिंग ।


गृह मंत्रालय: कोविड गाइडलाइंस पूरे देश में सख्ती से रहेगी लागू, लॉकडाउन पर जोर नहीं ।


 बंगाल में फंसी बात? किसी पोल में बीजेपी तो कहीं टीएमसी की जीत का दावा !


 बंगाल-असम व केरल में कमबैक कर सकती हैं मौजूदा सरकारें- पोल ऑफ पोल्स में अनुमान ।


1. बंगाल:एग्जिट पोल में तृणमूल की सत्ता बरकरार पर सीटें घटेंगी, केवल एक पोल में भाजपा को बढ़त ।

2. एक्जिट पोल में दावा: टीएमसी जीतेगी पर ममता बनर्जी होंगी परास्त, नंदीग्राम से फिर जीतेंगे सुवेंदु अधिकारी ।

3. सिद्धिकी और औवैसी फैक्टर न चलने से तृणमूल को फायदा, बोले एक्सपर्ट- 75 फीसदी मुस्लिम वोट ममता को मिल रहे ।

4. सभी एग्जिट पोल में बीजेपी 100 के पार, 2 मई से प्रशांत किशोर को तलाशना होगा नया काम? प्रशांत किशोर ने कहाँ था, बीजेपी बंगाल में 100 का आंकड़ा टच कर लेगी, तो छोड़ दुंगा काम  ।

5. असम में धरे रह गए कांग्रेस के मंसूबे, बीजेपी की धमाकेदार वापसी, 85 तक सीटें मिलने का अनुमान ।

6. केरल में टूटेगा 40 साल का रिकॉर्ड, फिर लहरायेगा लाल, केरल में और सुर्ख हुआ ‘लाल’, बीजेपी के लिए खाता खुलने के भी लाले ।

7. तमिलनाडु में विपक्षी पार्टी डीएमके कांग्रेस गठबंधन जबरदस्त वापसी करती दिख रही है। अधिकतर एग्जिट पोल बता रहे हैं कि एआईएडीएमके सत्ता गंवा रही है। तमाम एग्जिट पोल की मानें तो एआईएडीएमके की विदाई तय दिख रही है। तमिलनाडु का सियासी इतिहास बताता है कि यहां हर पांच साल में सरकार बदलती है।  

8. सांसों पर संकट: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का दावा- पहले और अब भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ऑक्सीजन, हर किसी को लगाने की जरूरत नहीं ।

9. सस्ते हुए टीके: कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन भी सस्ता, भारत बायोटेक का टीका अब 400 रुपये में मिलेगा ।

10. दिल्ली में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में सबसे अधिक 395 मौतें, 24235 नए संक्रमित ।

11. महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ाया, 24 घंटे में फिर 66 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना, 771 की मौत ।

12. बंगाल में 8वें चरण की वोटिंग, 35 सीटों पर 76.07 फीसदी हुआ मतदान ।

13. आंध्र में सितंबर से शुरू होगा 18-45 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन: CM जगन मोहन ।

14. IPL 2021, DC vs KKR: पृथ्वी शॉ और धवन की तूफानी पारी से जीती दिल्ली, कोलकाता को 7 विकेट से हराया ।

15. पाकिस्तान: गेहूं संकट पर घिरी इमरान सरकार,  बिलावल भुट्टो ने कहा- देश में सिर्फ 20 दिन का ही स्टॉक ।


बेकाबू कोरोना: बीते 24 घंटे में 3.86 लाख मामले सामने आए, 3502 की हुई मौत। 


सोना – ३५३= ४६७४०

चांदी- २८४= ६७५०२

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here