Home india 29 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

29 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

29 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

29 may today morning's latest breaking news bulletin by sandwa news.

1. पीएम मोदी ने किया तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा, ओडिशा-झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए तत्काल 1 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान ।

2. PM की बैठक से निकलने पर घिरीं ममता बनर्जी, बीजेपी बोली- अहंकार अलग रखना चाहिए ।

3. पीएम मोदी को इंतजार कराने और फिर तुरंत मीटिंग से निकलने पर बोलीं ममता बनर्जी- मैंने परमिशन ले ली थी ।

4. ममता ने चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान पर पीएम मोदी को सौंपी रिपोर्ट, 20 हजार करोड़ रूपए का मांगा राहत पैकेज ।

5. ब्लैक फंगस की दवा, कोविड से जुड़ी राहत सामग्री पर नहीं देना होगा टैक्स, GST काउंसिल की बैठक में फैसला ।

6. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की लोकप्रियता पर भारी पड़ा कोरोना? इसी ओर इशारा कर रहा है एबीपी न्यूज़ का सर्वे ।

7. जिस तेजी से चढ़ी, उसी रफ्तार से उतर रही कोरोना की दूसरी लहर,आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 1.64 लाख नए मरीज मिले हैं और 2.71 लाख स्वस्थ्य हुए हैं ।

8. महाराष्ट्र: कोविड-19 के कारण 15 दिन के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, एक जून को नए दिशा निर्देश होंगे जारी, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

9. महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 20740 केस की पुष्टि, लॉकडाउन को 15 दिन के लिए बढ़ाया गया ।

10. राजस्थान में भी कोरोना वायरस के सुधर रहे है हालात,संक्रमण के 2648 नये मामले, 78 और लोगों की मौत, करीब 11 हजार से उपर मरीज ठीक भी हुए ।

11. बुजुर्गों और दिव्‍यांगों को ‘घर के पास’ लगेगी कोरोना वैक्‍सीन, केंद्र ने जारी की गाइडलाइंस। 

12. सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने कहा- पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों की वापसी तक पीछे नहीं हटेगा भारत। 

13. टीका तैयार करने और गुणवत्ता जांच में लगता है समय, इसे रातोंरात नहीं किया जा सकता: सरकार। 

14. सुप्रीम कोर्ट में याचिका: कोविड दवाओं व उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों पर लगाएं रासुका, संपत्ति जब्त करें। 

15. अगर रामदेव अपना बयान वापस ले लेते हैं तो आईएमए पुलिस शिकायत वापस लेने पर करेगा विचार : डॉ. जयलाल। 

16. बाबा रामदेव का नया बयान: योग से बड़ी कोई साइंस नहीं, एलोपैथी तो 200 साल पुराना बच्चा है। 

17. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में किसान आंदोलन को तेज करने का फैसला। 

18. क्या कम होगी पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी कलह? समाधान के लिए सोनिया ने बनाई तीन सदस्यीय समिति ।

19. हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू: 31 मई से पांच घंटे खुलेंगी दुकानें, सरकारी कार्यालयों में आएंगे कर्मचारी, बस सेवाएं बंद रहेंगी ।

20. भारत महान नहीं, भारत बदनाम, बोले कमलनाथ, शिवराज ने कहा- इनका मानसिक संतुलन हिल गया ।

21. कमलनाथ ने कहा कि भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। उन्होंने कहा कि सभी देश भारत के लोगों पर बैन लगा रहे हैं। लोग भारतीयों की टैक्सी में बैठना नहीं पसंद करते ।

22. ठाणे में बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत, राहत और बचाव कार्य जारी ।

23. भारतीय बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतें 170-180 रुपये प्रति लीटर से 200 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here