Home india 28 May 2023 शाम की देश व राज्यों से बड़ी खबरें

28 May 2023 शाम की देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

28 May 2023 शाम की देश व राज्यों से बड़ी खबरें

 नई संसद में PM मोदी ने सेंगोल को साष्टांग किया, गांधी-सावरकर को श्रद्धांजलि दी, कहा- श्रमिकों ने पसीना बहाया, सांसद समर्पण से भवन को दिव्य बनाएं ।

‘नया संसद, नए भारत का आधार’, PM बोले- अब यहीं से लिखा जाएगा न्यू इंडिया का इतिहास ।

                


140 करोड़ लोगों के सपनों का प्रतिबिंबः पीएम मोदी ने कहा कि ये संसद देश की जनता के सपनों का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि हम यहीं से उनके सपने साकार करेंगे।

1. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि देश की विकास यात्रा में कुछ पल ऐसे आते हैं, जो हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। कुछ तारीखें समय के ललाट पर इतिहास की अमिट छाप छोड़ती है। पीएम ने कहा कि आज 28 मई 2023 का ये दिन भी ऐसा ही शुभ अवसर है।


2. पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने और गरीब के कल्याण के लिए हम सभी नेताओं को खुद को तपाना होगा। पीएम ने कहा कि लोगतंत्र का सशक्त बनाने के लिए हमें ही आगे आना होगा ।


3. पीएम ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जननी भी है। भारत आज वैश्विक लोकतंत्र का भी बहुत बड़ा आधार है। लोकतंत्र हमारे लिए सिर्फ एक व्यवस्था नहीं, एक संस्कार है, एक विचार है, एक परंपरा है ।


4. पीएम मोदी ने कहा कि नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान ही हमारा संकल्प है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए संसद भवन ने करीब 30 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया है ।


5. पीएम मोदी नएसंसद के उद्घाटन मौके पर धोती-कुर्ता पहने हुए नजर आए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ राष्ट्रपति महात्मा गांधी को नए संसद भवन में पुष्पांजलि अर्पित की ।


6. PM मोदी का नए संसद भवन का उद्घाटन करना संतोष की बात, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संदेश ।


7. संसद लोगों की आवाज है, पीएम उद्घाटन को समझ रहे हैं राज्याभिषेक : राहुल गांधी ।


8. राजद ने नए संसद भवन की ताबूत के साथ विवादित तस्वीर ट्वीट की, जिससे विवाद पैदा हो गया है। भाजपा ने कहा कि 2024 में जनता राजद को इसी ताबूत में गाड़ देगी ।


9. विपक्ष ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं है। विपक्ष की मौजूदगी के बिना नए संसद भवन का उद्घाटन संपन्न नहीं हो सकता ।


10. अब राजस्थान संकट सुलझाने में जुटी कांग्रेस,गहलोत दिल्ली तलब,पायलट से संतुलन बनाने की होगी कोशिश. कल बड़ी बैठक दिल्ली में ।


11. दिल्ली में पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लिया, जंतर-मंतर पर भारी हंगामा ।


12. संसद की ओर कूच कर रहे पहलवानों को लिया हिरासत में, राकेश टिकैत को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका ।


13. संसद के बाद अब राम मंदिर की बारी, ग्राउंड फ्लोर बनकर हुआ तैयार, ट्रस्ट ने शेयर की तस्वीरें ।


14. मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में निवेशक हुए मालामाल, Nifty और Sensex ने दिया दमदार रिटर्न ।


15. भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की रुचि बढ़ी, मई में 37316 करोड़ रुपये का निवेश ।


16. राजस्थान: मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का अलर्ट, कई जिलों में बारिश के आसार ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here