Home Breaking_News 28 अप्रैल की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

28 अप्रैल की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

28 अप्रैल की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

28 april morning latest breaking news.

 1. भारत में और विकराल हुआ कोरोना, एक दिन में 3285 लोगों को मौतें, 3.62 लाख नए केस ।

2. कोरोना संकट : पीएम मोदी ने फिर बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा, दिए अहम निर्देश ।

3. देश में कोरोना से बिगड़ रहे हालात, ऑक्सीजन समेत कई मुद्दों पर पीएम मोदी ने की हाई-लेवल मीटिंग ।

4. सोनिया गांधी बोलीं- कोरोना से लड़ने में मोदी सरकार धड़ाम, संकट से निपटने को दिया आठ सूत्रों का सुझाव ।

5. सोनिया गांधी ने कहा, जनता को राम भरोसे छोड़ दिया और अपना ध्यान विधानसभा चुनावों में लगाए रहे…कोविड-19 से मुकाबले के लिए पक्ष-विपक्ष का साथ बैठना जरूरी।

6. मई के पहले हफ्ते से शांत होने लगेगी कोरोना की दूसरी लहर, IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा ।

7. बंगाल में चुनाव के चलते फैला कोरोना? तारीखों का ऐलान होने के बाद 75 गुना बढ़ गया संक्रमण ।

8. दुखद : पीएम मोदी की चाची का कोरोना से निधन, अहमदाबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस। 

9. महामारी का रेलवे पर भी बुरा असर पड़ा है।  कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे कदमों से आवाजाही भी कम हुई है। इसी कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 40 रेलसेवाएं आगामी अग्रिम आदेश तक रद्द कर दी हैं ।

10. कोरोना के आंकड़ों को लेकर CM खट्टर का विवादित और चौंकाने वाला बयान- शोर मचाने से मरे हुए लोग वापस नहीं आएंगे। 

11. सुधर रहे हैं मुंबई के हालात, कोरोना के 4014 नए मामले आए सामने; 8200 से अधिक रिकवर ।

12. महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव, 895 लोगों की गई जान, 24 घंटे में 67752 मामले ।

13. महाराष्ट्र में 15 दिन और बढ़ेगा मिनी लॉकडाउन? उद्धव ठाकरे सरकार के कैबिनेट मंत्री ने दिए संकेत, महाराष्ट्र में बढ़ सकता है मिनी लॉकडाउन, कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार ने दिए संकेत,आज होगी महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग, हो सकता है इस पर फैसला। 

14. भारत को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और रेमडेसिविर के लिए ‘युद्ध का मैदान बनने नहीं दिया जा सकता: पायलट ।

15. दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल, एक दिन में रिकॉर्ड 381 लोगों की मौत ।

16. राजस्थान के कई इलाकों में तापमान बढ़ा,कई हिस्सों में आंधी चलने की संभावना ।

17. IPL:लक्ष्य के करीब पहुंच कर दिल्ली के हाथ लगी हार, RCB ने मारी एक रन से जिती बाजी ।


सोना – १६८= ४७२९४

चांदी + २०१= ६८८८१

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here