Home india 27 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

27 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

27 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

27 may 2021 morning's latest breaking news bulletin by sandwa news.

 1. IMA की PM मोदी को चिट्ठी- वैक्सीन पर भ्रम फैला रहे हैं रामदेव, देशद्रोह का केस लगे। 

2. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- आतंकवाद किसी भी रूप में भारत को स्वीकार नहीं। 

3. PNB Scam: डोमिनिका में पकड़ा गया भगोड़ा मेहुल चोकसी, एंटीगुआ के पीएम ने कहा- वहां से सीधे भारत भेजा जाएगा। 

4. कोरोना टीके की 20 करोड़ खुराक लगाने वाला भारत दुनिया का दूसरा देश। 

5. कोविड -19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिये रेलवे को इतिहास हमेशा याद रखेगा : पीयूष गोयल। 

6. Whatsapp को सरकार की दो टूक- निजता के अधिकार का सम्मान, लेकिन गंभीर मामलों में जानकारी देनी होगी। 

7. फेसबुक को सब डेटा देने को तैयार वॉट्सऐप, फिर नियम से क्यों परेशान: IT मिनिस्ट्री। 

8. आज डीआरडीओ की एंटी-कोविड दवा 2-DG की दूसरी खेप होगी जारी। 

9. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 453 और लोगों की मौत, 24 हजार से अधिक नए केस मिले। 

10. राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3886 नए मामले सामने आए हैं और 107 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 13,192 लोग स्वस्थ भी हो गए। 

11. भारत में चीन जैसा अनुशासन संभव नहीं, हर 6 महीने में आएगी कोरोना की नई लहर, स्वास्थ्य ढांचे को सुधारने पर दें ध्यान:गुजरात हाईकोर्ट। 

12. केजरीवाल ने मोदी से पूछा सवाल- अगर पाक हमला कर दे तो क्या राज्य खुद तोप-गोला खरीदते फिरेंगे?

13. एक जून से धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियाँ खोलेंगे, लेकिन धारा 144 लगी रहेगी :शिवराज सिंह चौहान। 

14. केजरीवाल के ‘पाकिस्तान’ वाले बयान पर भड़की BJP, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करने वाले माफी मांगे। 

15. कोरोना महामारी के दौरान कानून बन सकते हैं, तो वापस क्यों नहीं हो सकते : राकेश टिकैत। 

16. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक और भारतीय को सौंपी जिम्मेदारी, अरुण वेंकटरमन बने वाणिज्य विभाग के डीजी। 

17. Corona Virus: बाइडन का खुफिया एजेंसियों को निर्देश, 90 दिन में तलाशें कहां से पनपा वायरस। 

आज के सोने चांदी के भाव 

 सोना – १८९= ४८६७८

चांदी  – ७५०= ७१३९०

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here