27 जून रविवार को होगा बम्पर वेक्सिनेशन
दिनांक 27/6/21 रविवार को 45+ का कोविड वैक्सीनेशन केवल ( 2nd dose) द्वितीय डोज निम्न स्थानों पर लगा सकेंगे –
1 यूपीएचसी चांदबास (170)
2 सीएचसी बिदासर (170)
3 पीएचसी भीमसर (70)
4 डिसपेंसरी छापर (70)
5 पीएचसी बड़ाबर(60)
45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जिनके प्रथम डोज के बाद 84 दिन पूर्ण हो गए हैं केवल वही व्यक्ति सेकंड डोज लगवाने अस्पताल पहुंचे। याद रखे अपना आधार कार्ड और मोबाइल साथ में लेकर आये।
2. साथ ही कल दिनांक 27/6/21 को 18+ का कोविड वैक्सीनेशन
1 सुजानगढ़ शहर में 4 जगह
A पीसीबी स्कूल
B राजकीय कानोई बालिका विद्यालय
C माली समाज धर्मशाला नलिया बास सुजानगढ़
D. यूपीएचसी मांडेता सुजानगढ़।
2 सीएचसी बिदासर (660)
3 सीएचसी सांडवा (220)
4 सीएचसी कानूता (170)
5 पीएचसी लालगढ़ (280)
6. सीएचसी सालासर (220)
7. पीएचसी लुहारा (280)
8. पीएचसी ढढ़ेरू भामुवां (220)
9. पीएचसी शोभासर (280)
10. पीएचसी राजियासर मीठा (220)
11 .पीएचसी भीमसर (210)
12. पीएचसी बड़ाबर (220)
13. डिसपेंसरी छापर (210)
यहां पर केवल 18 से 44 आयुवर्ग के (प्रथम डोज) लोगों का ही ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करके टीका करण होगा।
अपना आधार कार्ड और मोबाइल साथ में लेकर आये।
समय सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक का है।