27 अप्रैल की शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें
1. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मेडिकल सुविधाएं, ऑक्सीजन सप्लाई और वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर मांगी जानकारी।
2. ऑक्सीजन संकट पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- राष्ट्रीय आपदा के समय नहीं बन सकते मूकदर्शक।
3. ऑक्सीजन को लेकर केजरीवाल सरकार पर भड़का दिल्ली HC, कहा- आपका सिस्टम फेल है ।
4. 1 मई को भारत पहुंचेगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V की पहली खेप, RDIF ने दी जानकारी ।
5. भारत की मदद के लिए अमेरिका मिशन मोड में आ गया है। अमेरिकी प्रशासन की विभिन्न शाखाएं उन क्षेत्रों की पहचान में जुट गई हैं जिनमें भारत को मदद की जरूरत है। इसके अलावा सभी प्रशासनिक बाधाओं को भी दूर किया जा रहा है।
6. कोरोना का कहर: दैनिक मामलों में हल्की गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 3.23 लाख नए मरीज, 2,771 मौतें, इधर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन हो गया है। ।
7. वैक्सीन ही नहीं मिलेगी तो फिर 1 मई से कैसे शुरू करेंगे टीकाकरण, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ।
8. चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, 2 मई को चुनाव नतीजों के बाद विजय जुलूस पर लगाया बैन ।
9. कोरोना का दिल्ली में कहरः ऑक्सीजन को सरकार-सिस्टम के बेबस अस्पताल! बोले गंगाराम के चैयरमैन- ये तो चरणामृत जैसे बंट रही है ।
10. पंजाब में कोरोना: 24 घंटे में रिकॉर्ड 98 मौत, 6318 मिले संक्रमित, रोजाना हो रही 45 हजार की सैंपलिंग ।
11. हरिद्वार कुंभ का आखिरी शाही स्नान हुआ प्रतीकात्मक, कम संख्या में शामिल हुए साधु-संत ।
12. शेयर बाजार सेंसेक्स में आज उछाल के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स में करीब 560 अंक बढ़कर बंद हुआ ।