25 अप्रैल 2021 की शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें
मेरे प्यारे देशवासियो, आज ‘मन की बात’ की पूरी चर्चा को हमने कोरोना महामारी पर ही रखा, क्योंकि, आज, हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है, इस बीमारी को हराना । आज भगवान महावीर जयंती भी है। इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनायें देता हूँ।
1. मेरा राज्यों से भी आग्रह है, कि, वो भारत सरकार के इस मुफ़्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं: पीएम मोदी।
2. मेरे प्यारे देशवासियो, जैसे आज हमारे Medical Field के लोग, Frontline Workers दिन-रात सेवा कार्यों में लगे हैं। वैसे ही समाज के अन्य लोग भी, इस समय, पीछे नहीं हैं। ।
3. आप सभी को मालूम भी होगा कि भारत सरकार की तरफ से सभी राज्य सरकारों को free vaccine भेजी गई है जिसका लाभ 45 साल की उम्र के ऊपर के लोग ले सकते हैं। अब तो 1 मई से देश में 18 साल के ऊपर के हर व्यक्ति के लिए Vaccine उपलब्ध होने वाली है- पीएम मोदी।
4. कोरोना के ‘तूफान’ ने देश को झकझोरा- ‘मन की बात’ में बोले मोदी; राहुल का पलटवार- सिस्टम हो गया है फेल, जन की बात भी जरूरी ।
5.मुझे ये भी कहना है कि भारत सरकार की तरफ से मुफ़्त वैक्सीन का जो कार्यक्रम अभी चल रहा है, वो, आगे भी चलता रहेगा: पीएम मोदी।
6. दिल्ली में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया, गाइडलाइंस में नहीं किया जाएगा कोई बदलाव, अभी तक जारी नियम ही आगे भी लागू रहेंगे। छूट और पाबंदियां पहले की तरह ही जारी रहेंगी।
7. ऑक्सीजन संकट बरकरार : कई अस्पतालों में नए मरीजों की भर्ती बंद, डॉक्टर बोले- कैसे करेंगे इलाज।
8. भारत में कोरोना के भयावह मामले, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 49 हजार से अधिक केस, 2767 लोगों की मौत ।
9. पीएम केयर्स फंड से देश में बनेंगे 551 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, मोदी सरकार का अहम फैसला।
10. CM योगी आदित्यनाथ बोले- UP में ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की किल्लत नहीं; रची जा रही साजिश ।
11. मौत का ‘चुनाव’: टीएमसी प्रत्याशी के लिए काल बना कोरोना, अब तक कई उम्मीदवार गंवा चुके जान, खरदाहा से टीएमसी प्रत्याशी काजल सिन्हा की जान चली गई।
12. उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र की जनता को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन।
13. दुनिया में सबसे तेजी से 14 करोड़ कोविड रोधी टीकों की खुराक लगाने वाला पहला देश बना भारत : स्वास्थ्य मंत्रालय ।
14. कोरोना संकट में ‘दोस्त’ भारत को मदद न देकर अपनों से घिरा US, अब बोला जल्द भेज रहे हैं सहायता ।