23 मई 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
1. केंद्र ने कहा- कई राज्यों में कोरोना के ग्राफ में आ रही गिरावट, पर 382 जिलों में संक्रमण दर अब भी 10 फीसदी से ज्यादा।
2. भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों को जेपी नड्डा ने लिखा पत्र, कहा- मोदी सरकार के 7 साल पूरा होने पर न करें कोई कार्यक्रम।
3. कोरोनाः एलोपैथी दवा खाने से हुई लाखों मौतें- बोले रामदेव, IMA की मांग- महामारी ऐक्ट के तहत योगगुरु पर हो ऐक्शन।
4. रामदेव के विवादित बयान पर बालकृष्ण ने दी सफाई, बोले, मॉर्डन साइंस और अच्छे डॉक्टरों के खिलाफ नहीं हैं बाबा।
5. पतंजलि ने IMA के आरोपों को किया खारिज, कहा – एलोपैथी के खिलाफ रामदेव की कोई गलत मंशा नहीं।
6. राहुल गांधी ने मोदी सरकार को बताया मगरमच्छ तो संबित पात्रा बोले- बेल पर बाहर है, किसने कहा निर्दोष।
7. कभी चीन तो कभी आपातकाल बना मुसीबत, प्रधानमंत्रियों के लिए अच्छा नहीं बीता सातवां साल।
8. नेहरू को 1959 में चीन से उलझन शुरू हुई, इंदिरा का चुनाव 1975 में अवैध घोषित हुआ, मनमोहन को 2011 में अन्ना हजारे से जूझना पड़ा और मोदी को 2021 में कोरोना से जंग करनी पड़ रही है।
9. देश में कोरोना वैक्सीन की किल्लत की वजह से टीकाकरण की रफ्तार सुस्त है। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा कि सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान के विस्तार के दौरान वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक और विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस को ध्यान में नहीं रखा।
10. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26133 नए मामले सामने आए हैं और 682 लोगों की मौत हुई है।
11. दिल्ली में कोरोनाः पॉजिटिविटी रेट 3.58%, 31 मई के बाद सबसे कम 2260 नए मरीज मिले।
12. यूपी में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, औद्योगिक गतिविधियों को मिलेगी छूट।
13. टीएमसी से बीजेपी में आईं पूर्व विधायक सोनाली बोलीं- दीदी के बिना नहीं जी पाऊंगी, फिर से तृणमूल में आना चाहती हूं।
14. कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी बोले- कुछ पीड़ा थी इसलिए भेजा इस्तीफा, प्रदेशाध्यक्ष ही सुलझा सकते हैं।
15. तौकते के बाद ‘खतरनाक’ चक्रवाती तूफान यास को लेकर बंगाल-ओडिशा में अलर्ट ।