Home india 22 अप्रैल 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

22 अप्रैल 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

22 अप्रैल 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

22 april morning latest breaking news.

 महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना की वजह से और कड़े किए प्रतिबंध, शादियों में शामिल हो सकते हैं केवल 25 लोग, महाराष्ट्र में आज से 1 मई तक ‘लॉकडाउन’, लगाई गईं कड़ी पाबंदी

 1. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, बुधवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,15,478 नए संक्रमित मिले, 24 घंटों के दौरान कुल 2101 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। 

2. कोरोना पर विशेषज्ञों की चर्चा: रेमडेसिविर ‘रामबाण’ नहीं, लक्षण दिखें तो जरूर कराएं जांच ।

3. नासिक हादसा: पीड़ितों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान, CM ठाकरे ने दिए जांच के आदेश ।

4. नासिक अस्पताल दुर्घटना: दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 24 हुई, जांच के लिए समिति गठित ।

5. सच्चाई स्वीकार क्यों नहीं कर रहा केंद्र… ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली HC ने लगाई कड़ी फटकार, हजारों लोग मर रहे, आपकी प्राथमिकता स्टील प्लांट?

6. दिल्ली की बीमारी लेकर गांव नहीं जाएंगे, राकेश टिकैत बोले- कोरोना होगा तो यहीं होगा इलाज ।

7. जानकारी: देश में अब तक लगे 13 करोड़ टीके, इनमें 90 प्रतिशत खुराकें कोविशील्ड की ।

8. अशोक गहलोत की मोदी सरकार से अपील- युवाओं के लिए फ्री वैक्सीन की करें घोषणा ।

9. यूपी में कोरोना का नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 33214 केस, 187 लोगों ने दम तोड़ा ।

10. महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 67,468 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तो रिकॉर्ड 568 लोगों की मौत हो गई है।

11. फ्रांस से भारत पहुंचे 4 और राफेल लड़ाकू विमान, तय किया 8 हजार किमी का नॉनस्टॉप सफर ।

12. कांग्रेस नेता शशि थरूर को हुआ कोरोना, अधीर रंजन चौधरी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव ।

13. पश्चिम बंगाल में छठे चरण का मतदान चालू,राज्य की 43 विधानसभा सीटों पर 14480 पोलिंग बूथ बने,27 महिलाओं समेत 306 उम्मीदरवारों के भाग्य का फैसला ।

14. कांग्रेस और गांधी परिवार पर भड़के बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, बोले- बना रहे निगेटिविटी का माहौल ।

15. यूपी-बिहार, एमपी छत्तीसगढ़ सहित देश के राज्यों में सबको मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन ।


सोना + ३४३= ४८२००

चांदी+ १६१५= ७०३६०

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here