Home india
0

08 जनवरी 2021 शुक्रवार, सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

8 january morning bulletin, latest breaking news . Kissan aandolan. Rakesh tikait.

1. अपनी मांगों पर अड़े हैं किसान, आज सरकार के साथ होगी आठवें दौर की बातचीत ।


2. 26 जनवरी को एक साथ चलेंगे टैंक और ट्रैक्टर, आज ली है ट्रेनिंग : राकेश टिकैत ।


3. कृषि कानूनों को वापस लेने के अलावा किसी भी प्रस्ताव पर विचार को तैयार: तोमर ।


4 सरकार ने हठधर्मिता नहीं छोड़ी, तो 26 जनवरी को राजपथ पर होगा किसानों का कब्जा : नरेश टिकैत ।


5. राज्यों से बोली केंद्र सरकार, तैयार रहें जल्द मिल सकती है वैक्सीन की पहली खेप ।

6 JEE Advanced 2021: 03 जुलाई को होगी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की पात्रता में छूट की घोषणा ।


7 राहुल गांधी से डरते हैं दिल्ली के शासक, शिवसेना ने ‘सामना’ में आलेख के जरिए कांग्रेस नेता की बड़ाई में गढ़े कसीदे ।


8 कांग्रेस का आरोप, मोदी सरकार चला रही पेट्रोल-डीज़ल-गैस में लूट का खेल, चुपचाप बढ़ा दी कीमतें ।


9 प्रधानमंत्री मोदी ने जापान को बताया भारत का भरोसेमंद मित्र, तीन गुना बढ़ी मालगाड़ियों की रफ्तार । 


10 सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश- बड़ी सभाओं की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किये जाएं ।

11 राजस्थान में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत, संक्रमण के 509 नए मामले ।

12 महाराष्ट्र में कोरोना के 3,729 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 72 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 19,58,282 हुए, अब तक 49,897 की मौत ।

13 9 जनवरी 2021 से शुरू होगा 16वां प्रवासी भारतीय दिवस। आत्मनिर्भर भारत पर होगा जोरः विदेश मंत्रालय ।

14 दिल्ली HC में अमिताभ बच्चन की आवाज़ वाली कॉलर ट्यून के खिलाफ याचिका दायर, हटाने की मांग पर 18 जनवरी को होगी सुनवाई ।

15 मध्य प्रदेश के 8 जिलों में फैला बर्ड फ्लू, मुर्गियों में पुष्टि के बाद नीमच और इंदौर में चिकन मार्केट सात दिनों के लिए बंद ।

16 कितनी हो सकती है GDP में गिरावट, आ गया सरकारी अनुमान, FY  21 में GDP में 7.7% की गिरावट आने का अनुमान, कोरोना संकट की वजह से इकोनॉमी संकट मे, 20 में आर्थिक वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत रही थी ।


17 यूएस कैपिटल में हिंसा के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम का बड़ा कदम, डोनाल्ड ट्रंप पर अनिश्चितकाल तक लगाया बैन ।


18 IND vs AUS 3rd Test : बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पांचवां झटका, लंच तक का खेल खत्म ।


सोना + ४३१= ५०९४०


चांदी + ६४३ = ७००६०

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here