Home india
0

 9 जनवरी 2021 शनिवार, सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

9 january saturday morning news bulletin, latest breaking news. Sandwa

1. सरकार Vs किसान : 15 जनवरी को होगी 9वें दौर की बैठक, कृषि मंत्री बोले- किसान वैकल्पिक प्रस्ताव दें तो करेंगे विचार, कानुन वापसी की मांग छोडो़ ।


2. सरकार के साथ बातचीत के बाद अन्नदाताओं का बड़ा ऐलान, कहा- किसी अदालत में नहीं जाएंगे, या तो ये कानून वापस लिए जाएंगे या फिर हमारी लड़ाई जारी रहेगी ।


3. किसान आंदोलन : राकेश टिकैत ने कहा- कानून रद्द होने से पहले किसान सरकार पर भरोसा नहीं करेंगे ।


4. खाप की चेतावनीः 26 जनवरी को एक लाख ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में घुसेंगे किसान, अब जिद छोड़ दे सरकार ।


5. सरकार और किसानों की नाकाम वार्ता पर राहुल गांधी का तंज, कहा-  राहुल गांधी ने एक ट्वीट में  शायराना अंदाज में लिखा, ‘नीयत साफ नहीं है जिनकी, तारीख पे तारीख देना स्ट्रैटेजी है उनकी!


6. पाकिस्तान में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी को 5 साल की सजा, भारत ने कहा- FATF से बचने का है पैंतरा ।


7. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 11 जनवरी को सभी राज्यों के सीएम के साथ बैठक करेंगे PM मोदी, टीकाकरण की तारीख का कर सकते हैं ऐलान ।

8. राजस्थान में कोरोना के 471 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। कुल केस 3,12, 091 हुए, अब तक 2727 की मौत ।


9. महाराष्ट्र में  कोरोना के 3693 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 73 लोगों की मौत हुई। कुल केस 19,61, 975 हुए, अब तक 49,970 की मौत ।


10. यूके से दिल्ली लौटे विमान यात्रियों का एयरपोर्ट पर हंगामा- पीएम मोदी को टैग कर ट्विटर पर लिखा – कैदियों की तरह हो रहा व्यवहार ।


11. आयकर विभाग ने कोलकाता में 5 जनवरी को 3 रियल स्टेट और स्टॉक ब्रोकिंग ग्रुप के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। 3.02 करोड़ कैश और 72 लाख की जूलरी का पता चला है। कुल 365 करोड़ आय का पता चला है, आरोपी ने 111 करोड़ रुपये की अघोषित आय स्वीकार की है ।


12. औरंगाबाद का नाम बदलने पर बोले महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, ‘औरंगजेब सेक्युलर शख्स नहीं था, वह सेक्युलर अजेंडा में फिट नहीं होता है।’ ।

13 मकर संक्रांति: गुजरात हाईकोर्ट का पतंगबाजी पर रोक लगाने से इनकार, सरकारी पाबंदियों को मंजूरी ।

14. नीतीश ने शराबबंदी पर सख्ती का दिया आदेश, कहा- बड़े धंधेबाजों को पकड़ें, ध्वस्त करें आपूर्ति और वितरण चेन ।

15. बिहार:मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी के लिए नीतीश कुमार ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार ।

16. बर्ड फ्लू की दहशत, पंजाब ने दूसरे राज्यों से आने वाले पोल्ट्री प्रोडक्ट पर लगाई 7 दिन की रोक ।

17. बर्फीली तेज  हवाओं से दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, अगले तीन दिनों तक लोगों को परेशान करेगी ठिठुरन ।


18. आस्ट्रेलिया-भारत  3rd Test Day 3:  150 के पार भारत, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद ।


19. अमेरिका: एक दिन में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें, करीब 3900 लोगों ने तोड़ा दम ।

20. हिंसा के बाद कठघरे में खड़े डोनाल्ड ट्रंप का बयान- 20 जनवरी को जो बाइडेन के शपथ समारोह में नहीं जाऊंगा ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here