
राजकीय कन्या महाविद्यालय सांडवा में केंपस प्लेसमेंट में 20 छात्राओं को शॉर्ट लिस्ट किया
Sandwa: राजकीय कन्या महाविद्यालय सांडवा (Govt girls college sandwa) में शुक्रवार को एक केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 20 छात्राओं को प्लेसमेंट के लिए बेनीवाल ऑटोमोबाइल्स सांडवा द्वारा शॉर्ट लिस्ट किया गया । महाविद्यालय की नोडल प्राचार्य श्रीमती विनीता चौधरी के दिशा निर्देश अनुसार केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया । केंपस प्लेसमेंट में बेनीवाल ऑटोमोबाइल्स सांडवा की ओर से श्री सहीराम बेनीवाल लुहारा सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव , मनोज चौधरी, गणेश आकाश ,ओम मेघवाल लुहारा समाजसेवी आदि प्रतिनिधियों ने महाविद्यालय के कुल 70 छात्राओं के शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की जांच कर उनका साक्षात्कार लिया । बेनीवाल ऑटोमोबाइल की ओर से साक्षात्कार के माध्यम से प्लेसमेंट के लिए कुल 20 छात्राओं को शॉर्ट लिस्ट किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. प्रेरणा जैन, अशोक मीणा, विनोद जांगिड़, मुकेश स्वामी, डॉ. प्रभु दयाल और सुधीर ढाका आदि उपस्थित रहे ।
Govt girls college sandwa #bidasarnews #sandwanews