20 मई 2021की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
1. पीएम मोदी ने लिया तूफान से नुकसान का जायजा, राहत कार्यों के लिए गुजरात को 1000 करोड़ की मदद।
2. पीएम मोदी ने किया गुजरात का हवाई सर्वेक्षण तो फूटा लोगों का गुस्सा, कहा-यूपी बिहार की तबाही को भी देख लेते, वहां के लोगों ने भी आपको दिए थे वोट।
3. सियासत: ताउते प्रभावित इलाकों में पीएम के दौरे पर सवाल, एनसीपी-शिवसेना ने पूछा- महाराष्ट्र क्यों नहीं आए?
4. पीएम मोदी का एलान- चक्रवात ‘ताउते’ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की मिलेगी मदद।
5. लॉकडाउन का दिख रहा है असर, दिल्ली में दर्ज किए गए कोरोना के 3846 नए केस, 5 अप्रैल के बाद सबसे कम लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी 200 पार।
6. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34031 मामले, 594 लोगों की मौत।
7. विवाद : टूलकिट प्रोपेगेंडा पर भड़के महामंडलेश्वर अवधेशानंद, कहा- कुंभ पर राजनीति ठीक नहीं।
8. कोरोना वैक्सीन की धीमी प्रक्रिया व बढ़ती मौतों को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला।
9. गडकरी की सफाई – भाषण से पहले था अनजान, वैक्सीन उत्पादन पर मोदी सरकार के काम से है खुशी ।
10. कोरोना से रिकवरी के 3 महीने बाद लगेगी वैक्सीन, केंद्र ने मानी सिफारिश ।
11. किसानों को राहत: बढ़ती खाद कीमतों के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, DAP उर्वरक पर सब्सिडी में इजाफा, 500 रुपये से बढ़ाकर की 1200 रुपये ।
12. साल के अंत तक देश में सभी वयस्कों का हो जायेगा टीकाकरण, 267 करोड़ डोज टीके होंगे हासिल: हर्षवर्धन।
13. दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुछ टिप्पणियों पर भ्रामक जानकारी संबंधी कानून लागू करने का हमें अधिकार: सिंगापुर के उच्चायुक्त।
14. 22 राज्यों में संक्रमण की दर 15 फीसदी से ज्यादा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड के मामलों में कमी आई है।
15. घर बैठे कर पाएंगे कोरोना टेस्ट, ICMR ने होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को दी मंजूरी, इसका यूज कोरोना के हल्के लक्षण या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हुए लोग कर सकते हैं।
16. कर्नाटक: राज्य सरकार ने जारी किया 1250 करोड़ का राहत पैकेज, जरूरतमंदों को मिलेगी नगद सहायता।
17. सीएम योगी का बड़ा फैसला: कोरोना से जिन बच्चों के माता-पिता की हुई मौत, उनका जिम्मा उठाएगी यूपी सरकार।
18. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का बुधवार की देर रात निधन हो गया। राज्य सरकार ने उनके निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित थे।
19. फिर दिख रही कड़वाहट? कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं राजस्थान में विधायकों की नाराजगी, क्योंकि करीब एक साल होने के बावजूद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों को सरकार में हिस्सेदारी नहीं मिली है। मंत्रिमंडल विस्तार और दूसरी राजनीतिक नियुक्तियां नहीं हो रही हैं।
20. कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश , गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में बुधवार को कोविड-19 के क्रमश: 34,281, 34,875, 23,160, 5,246, 34,031 और 1,209 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही इन राज्यों में क्रमश: 468,= 365= 106,= 71,= 594 तथा 31 और मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।
21. मध्य प्रदेश: रेमडेसिवीर की कालाबाजारी में आया कैबिनेट मंत्री की पत्नी के ड्राइवर का नाम, कांग्रेस ने मांगा मंत्री का इस्तीफा।
22. बिहार: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! महाराष्ट्र जाने वाले पैसेंजर्स के लिए जरूरी हुई आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट ।
सोना + ३१९= ४८६२६
चांदी – ८९७ = ७२२९९