Home india 1 जून 2024 की देश व राज्यों की मुख्य खबरें

1 जून 2024 की देश व राज्यों की मुख्य खबरें

0

1 सातवें चरण में दोपहर एक तक 40.09 फीसदी वोटिंग हो गई है। सातवें चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस दौरान कई दिग्गज राजनेताओं और अभिनेताओं ने मतदान किया। आज ही वाराणसी सीट पर भी वोटिंग हो रही है, जहां से पीएम नरेन्द्र मोदी उम्मीदवार हैं।

2 हिमाचल में बंपर वोटिंग, 1 बजे तक 48.63% मतदान, जयराम का इलाका सबसे आगे; विक्रमादित्य सिंह बोले-कंगना पैकिंग करे, 4 को मुंबई का टिकट कटेगा ।

3 बंगाल में वोट डालने से रोका, BJP एजेंट को बूथ पर बैठने नहीं दिया; नाराज ग्रामीणों ने EVM को पानी में फेंका ।

4 चंडीगढ़ में वोटिंग के बीच बवाल, पुलिस-वोटरों के बीच जमकर धक्कामुक्की, पुलिस ने डंडे दिखाए, गर्मी-लंबी लाइन से गुस्साए वोटर ।

5 भास्कर एक्सप्लेनर- मतदान घटने पर 4 बार पलटी सरकार, क्या इस बार BJP को नुकसान होगा; 274 सीटों पर घटा वोटर टर्नआउट ।

6 लोकसभा चुनाव-2024: अमित शाह बोले- कांग्रेस हार के कारण एग्जिट पोल पर डिबेट से पीछे हटी, किस मुंह से मीडिया-जनता को फेस करेगी ।

7 एग्जिट पोल से पहले प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, बीजेपी अपनी 2019 चुनाव की पुरानी सीटों के पास आ सकती है?

8 I.N.D.I. ब्लॉक की आज दिल्ली में बैठक, जेल जाने से पहले मीटिंग में पहुंचेंगे CM केजरीवाल; ममता और महबूबा शामिल नहीं होंगी ।

9 इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट में मिली बम की धमकी, विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग; सभी 172 यात्री सुरक्षित ।

10 ‘दोषी कोई भी हो, उसके खिलाफ होना चाहिए एक्शन’, पुणे पोर्श कांड पर बोले अजित पवार ।

11 लू लगने से होने वाली मौत पर योगी सरकार देगी चार लाख का मुआवजा, लेखपाल समेत अधिकारियों को देनी होगी सूचना ।

12 युपी के गाजियाबाद के एक पूरी-सब्जी वाले की दुकान पर राज्यकर विभाग ने छापा मारा है जिसमें टीम को 17.85 लाख की टैक्स चोरी GST पकड़ी गई है छापे में कई और जानकारी सामने आई है ।

13 आज से नए परिवहन नियम लागू हो रहे हैं। नए महीने में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ में ही टेस्ट देना अनिवार्य नहीं रह जाएगा। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करने की प्रक्रिया अब आसान होने की उम्मीद है। एक जून से आप सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। इससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए आरटीओ का चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी।

14 नए यातायात नियमों के तहत ट्रैफिक नियमों को और कड़ा किया जा रहा है। 18 साल से कम उम्र के लोगों पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने या उनके वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द तो किया ही जाएगा इसके साथ-साथ 25 साल तक नया लाइसेंस भी जारी नहीं किया जाएगा।

15 यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई के अनुसार, अगर आपने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो 14 जून तक आप ऐसा फ्री में कर सकते हैं। यूआईडीएआई पोर्टल पर 14 जून 2024 तक आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया मुफ्त है। अगर आप 14 जून के बाद अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपको इसके लिए कुछ शुल्क चुकाना पड़ सकता है ।

16 आयकर विभाग ने हाल में एक अधिसूचना में करदाताओं को अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) को 31 मई तक आधार के साथ जोड़ने के लिए कहा है ताकि उच्च दर पर कर कटौती से बचा जा सके।मौजूदा नियमों के अनुसार यदि करदाता का पैन उसके आधार से नहीं जुड़ा है, तो स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) को एक जून से सामान्य दर से दोगुनी दर से काटा जाना अनिवार्य कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here