19 अप्रैल 2021 सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें (19 April morning latest breaking news.)
1. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवैक्सीन’ का उत्पादन सितंबर तक 10 गुना बढ़ जाएगा, जबकि रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन मई तक दोगुना होकर प्रति माह 74.1 लाख हो जाएगा ।
2. केंद्र सरकार ने नौ विशिष्ट उद्योगों को छोड़कर औद्योगिक उद्देश्य के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति रविवार को प्रतिबंधित कर दी ताकि कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके। यह फैसला 22 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा।
3. काशी में कोरोना के हाल पर मीटिंग में मोदी ने याद दिलाया ‘दो गज की दूरी’ का नियम, पर शाह के बंगाल रोडशो में टूटा प्रोटोकॉल ।
4. ऑक्सीजन सिलिंडरों की आपूर्ति के लिये अगले 1-2 दिन में ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाएगा रेलवे ।
5. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पूछा: धर्म का कुंभ तो रुक गया, मोदी और शाह की राजनीतिक रैलियों का कुंभ कब रुकेगा? ।
6. कोरोना टीकाकरण का मिलने लगा फायदा, संक्रमित हुए भी तो नहीं बिगड़ी हालत, पहली डोज के बाद ही बनने लगती है एंटीबॉडी ।
7. UP में कोरोना का सितम जारी, कल 24 घंटे में 129 की मौत, 30,596 नए मामले. ।
8. राजस्थान में कल पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10,514 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3,084 लोग ठीक हुए और 42 लोगों की मौत हुई है ।
9. राजधानी दिल्ली में कल पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 25,462 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 20,159 लोग ठीक हुए और 161 लोगों की मौत हुई है ।
10. महाराष्ट्र में लॉकडाउन भी नाकाम, एक दिन कोविड-19 के 68,631 मामले और 503 की मौत ।
11. कोरोना से जरूरी है डरना! महाराष्ट्र में हर तीसरे मिनट एक मौत, हर घंटे करीब 3 हजार संक्रमित ।
12. तमिलनाडु ने लगाया राज्यव्यापी रात्रि कर्फ्यू, हर रविवार पूर्ण लॉकडाउन, कोरोना की वजह से बिहार में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, 15 मई तक स्कूल बंद ।
13. कोरोना पर काबू नहीं, राजस्थान में 3 मई तक के लिए कर्फ्यू का ऐलान, सरकार ने इसे ‘जन अनुशासन’ पखवाड़ा नाम दिया है। यह 19 अप्रैल से सुबह 5 बजे से लागू होगा और 3 मई तक सुबह तक अमल में रहेगा।
14. RCB vs KKR: डीविलियर्स-मैक्सवेल के तूफान में उड़ी केकेआर, आरसीबी की लगातार तीसरी जीत ।