बीदासर : झंडी मंडी जुआ खेलते हुए 18 गिरफ्तार
बीदासर (Bidasar news) : चुरू एसपी राजेश कुमार मीना के निर्देशानुसार सुजानगढ के एएसपी सुनिल कुमार, बीदासर के पुलिस उप अधीक्षक प्रहलाद राय के सुपर विजन में गुरूवार की रात्रि में थानाधिकारी जगदीश सिंह ने गाँव बैनाथा रोड़ पर झण्डी – मण्डी का जुआ खेलते 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 69 हजार 500 रूपये की राशि जब्त कर मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार हुए व्यक्तियों में ओंकारमल पुत्र खरताराम जाति प्रजापत उम्र 53 साल निवासी वार्ड न 29 दडीबा बीदासर जिसकी शर्ट की जेब में 18000 रूपये नगद मिले , मोटाराम पुत्र चुनाराम जाति कुम्हार उम्र 40 साल निवासी वार्ड न 27 दडीबा बीदासर जिसके दाहिना गोडा के नीचे 1600 रूपये नगदी मिले। मोहम्मद इमरान पुत्र इकबाल जाति सिलावट उम्र 38 साल निवासी वार्ड न 10 दो मसिजद के पास सिलावटो का मौहल्ला बीदासर जिसकी पेन्ट की जेब में 1200 रूपये नगद मिले , शंकरलाल पुत्र धन्नाराम जाति कुमहार उम्र 42 साल निवासी वार्ड न 26 दंडीबा बीदासर जिसके बाये पैर के गोडा के नीचे 800 रूपये नगद मिले, मोहम्मद मुन्ना पुत्र हसम अली जाति तेली उम्र 57 साल निवासी निवासी वार्ड न 15 नगीना बाजार बीदासर जिसकी शर्ट की जेब में 2000 रूपये नगद मिले , अयुव पुत्र शकुर जाति तेली उम्र 35 साल निवासी वार्ड न 12 नगीना बाजार बीदासर पीएस बीदासर जिसकी पेन्ट की जेब में 4000 रूपये नगद मिले, रामसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी बैनाथा ,जिसकी पेन्ट की जेब में 900 रूपये नगद मिले , भीवाराम पुत्र रामेश्वरलाल जाति मेघवाल उम्र 31 साल निवासी जैतासर जिसकी शर्ट की जेब में 1400 रूपये नगद मिले व राजु सोनी पुत्र दुलीचन्द जाति सोनी उम्र 55 साल निवासी वार्ड न 04 पुरोहितो का मौहल्ला बीदासर जिसके दाहिना गोडा के नीचे 2600 रूपये नगदी मिले। बाबूलाल पुत्र पोकरमल जाति नाई उम्र 46 साल निवासी वार्ड न 01 रतनगढ़ रोड छापर जिसकी पेन्ट की जेब में 1700 रूपये नगद मिले, आमप्रकाश पुत्र बुधनाथ जाति सिद्ध उम्र 32 साल निवासी जोगलिया जिसके बाये पैर के गोडा के नीचे 600 रूपये नगद मिले , बनवारीलाल पुत्र भंवराराम उम्र 29 साल निवासी जैतासर जिसकी शर्ट की जेब में 1100 रूपये नगद मिले , मुलचन्द पुत्र सावरमल जाति जाट उम्र 22 साल निवासी वार्ड न 20 दडीबा बीदासर , जिसकी पेन्ट की जेब में 2000 रूपये नगद मिले , कालूराम पुत्र पुनाराम जाति मेघवाल उम्र 37 साल निवासी वार्ड न 23 पावर हाउस के पास छापर जिसकी पेन्ट की जेब में 1300 रूपये नगद मिले ,नेमीचन्द पुत्र गणपतराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड न 22 होली धोरा अम्बेडकर भवन के पास छापर जिसकी शर्ट की जेब में 900 रूपये नगद मिले व रामावतार पुत्र लिछमणाराम जाति प्रजापत उम्र 38 साल निवासी वार्ड न 23 दडीबा बीदासर जिसके दाहिना गोडा के नीचे 1500 रूपये नगदी मिले। जाफर पुत्र गुलाम रसुल जाति सिलावट उम्र 48 साल निवासी वार्ड न 14 सिलावटो का मौहल्ला बीदासर जिसकी पेन्ट की जेब में 600 रूपये नगद मिले ,नाम प्रकाश पुत्र पोकरराम जाति कुम्हार उम्र 46 साल निवासी वार्ड न 14 दडीवा बीदासर जिसके वाये पैर के गोडा के नीचे 7000 रूपये नगद मिले उक्त अठारह शक्सो के बीच मे रखा एक पर्दा प्लाष्टिक जिस पर झंडी मंडी के चिन्ह चिडी, पान, हुक्कम, ईंट, ताज, झंडी मण्डी चिन्ह अंकित किया हुआ है जिस पर ताज पर 6000 रूपये, झण्डी पर 5000 रूपये, पान पर 2200 रुपये, चिडी पर 1600 रुपये, हुकम पर 1500 रुपये, व ईट पर 4000 रुपये दाव पर लगाये हुए बरामद हुए ।
कार्यवाही में छापर के थानाधिकारी सुमन परिहार, उप निरीक्षक पप्पुराम, कांस्टेबल सुरेन्द्र, श्रवण कुमार, चालक मामराज साथ थे।