17 अप्रैल की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
1. क्या ममता बनर्जी, कांग्रेस और कम्युनिस्ट घुसपैठियों को रोक सकते हैं? ये क्या घुसपैठियों को रोकेंगे? इनका तो वोट बैंक ही ये घुसपैठिये हैं। 2 मई को भाजपा की सरकार बना दो, बॉर्डर पार से इंसान तो क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा:अमित शाह ।
2. PNB घोटाला: भारत लाया जाएगा नीरव मोदी, ब्रिटेन के गृह विभाग ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी ।
3. बंगाल: चुनाव प्रचार का समय घटाया, नेताओं को EC ने दी समझाइश, शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक प्रचार नहीं होगा,मास्क सेनेटाइजर्स का खर्च जुड़ेगा प्रत्याशी के खाते में,नेताओं को दी खुद मास्क पहन कर प्रचार करने की सलाह ।
4. साधा निशाना : राहुल गांधी ने लिखा- कोविड रणनीति के तीन चरण, तुगलकी लॉकडाउन, घंटी बजाओ और प्रभु के गुण गाओ ।
5. दीदी भड़कीं: पांच माह से कोरोना नहीं था, भाजपा बाहर से लोगों को लाई और फैलाई महामारी ।
6. महाराष्ट्र में पाबंदी से कोरोना पर ब्रेक नहीं लगा तो संपूर्ण लॉकडाउन जल्द! अजित पवार ने दिए संकेत ।
7. आरएसएस चीफ मोहन भागवत की देखरेख कर रही डॉक्टरों की टीम ने उनको डिस्चार्ज करने का फैसला लिया है। भागवत को अगले 5 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा। मोहन भागवत 9 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव आए थे ।
8. पूरे देश में COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच CISCE ने ICSE कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। परीक्षा की नई तारीखों पर अंतिम निर्णय जून 2021 के पहले सप्ताह तक लिया जाएगा ।
![]() |
कोरोना का कहर सांडवा में आज 55 पॉजिटिव |
9. वीकेंड कर्फ्यू : बेवजह घर से निकले तो धर लेगी दिल्ली पुलिस, कमिश्नर ने बताया, कोई भी व्यक्ति जब तक ये साबित नहीं कर देता कि वो जरूरी सेवाओं के लिए जा रहा है, उसे जाने नहीं दिया जाएगा। कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए उसे गिरफ्तार कर केस भी दर्ज किया जा सकता है। ।
10. Corona के कहर के बीच आखिरकार कब लगेगा 18 साल से युवाओं को टीका, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला ।
11. महाराष्ट्र में कल बीते 24 घंटे में कोरोना के 63,729 नए मामले सामने आए हैं। जबिक 45,335 लोग ठीक हुए हैं और 398 लोगों की मौत हुई है ।
12. Corona ने दिल्ली में तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 19,486 केस-141 मौतें ।
13. राजस्थान में कल पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 7,359 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2,791 लोग ठीक हुए और 31 लोगों की मौत हुई है ।
14. मोहाली : शादी हो या अंतिम संस्कार सिर्फ 20 लोग मौजूद रहेंगे, रात में निकले तो कार-बाइक होगी जब्त ।
15. कर्फ्यू के बीच राजस्थान में तीन विधानसभाओं के उपचुनाव के लिए मतदान आज, सुबह 7बजे शुरू होगा मतदान ।
16. सीज़न की पहली ‘आम विशेष’ ट्रेन आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर आई। विशेष पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन विजयनगरम से दिल्ली के लिए 11,600 पेटियों में 200 टन आम लेकर पहुंची ।
17. खास मैच में चेन्नई ने धोनी को दिया जीत का गिफ्ट, पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया, दीपक चाहर छाए ।