Home india 16 मई 2021की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

16 मई 2021की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

16 मई 2021की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

16 may morning latest breaking news. Top headlines.

विकराल तौकाते से निपटने के लिए तैयारियां पूरी, गुजरात की ओर बढ़ा, केरल और तमिलनाडु में बाढ़ आने का अलर्ट जारी। 


1. तौकाते तूफान: पीएम मोदी ने लिया तैयारियों का जायजा, सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश। 

2. तौकते तूफान: वायुसेना के 16 मालवाहक विमान और 18 हेलीकॉप्टर अलर्ट पर। 

3. महामारी के समय सारे भेद भूलकर और दोषों की चर्चा छोड़कर टीम भावना से कार्य करने की जरुरत : मोहन भागवत। 

4. कोरोना की पहली लहर के बाद लापरवाह हो गई थी सरकार और जनता, इसलिए ये संकट बढ़ा:भागवत। 

5. पीएम मोदी ने गांवों में संक्रमण रोकने के लिए डोर-टू-डोर टेस्टिंग पर दिया जोर। 

6.उत्तर प्रदेश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 12547 नए संक्रमित। 

7. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,848 मामले सामने आए हैं और 960 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 59,073 लोग स्वस्थ भी हो गए। 

8. स्टेराइड को गलत तरीके से लेने या दुरूपयोग से बढ़ता है फंगल इन्फेक्शन का खतरा : रणदीप गुलेरिया। 

9. कोविड-19 आजादी के बाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, मदद के लिए मौजूद नहीं थी सरकार: रघुराम राजन  ।

10. टीके की कमी: अदार पूनावाला बोले- वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश जारी ।

11. फडणवीस ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, महामारी से निपटने को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की। 

11. टीकाकरण : स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक देने में छत्तीसगढ़ बना नंबर वन, मध्यप्रदेश दूसरे स्थान पर। 

12. कोरोना वैक्सीन लेने के बाद 97 फीसदी से अधिक मामलों में लोग संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित रहे हैं। यह दावा इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने किया है।

13. संघर्ष के सातवें दिन इजराइल का बड़ा ऐक्शन,  गाजा में हमास चीफ के घर पर बरसाए बम ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here