15 मार्च को आपके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा कोरोना का फ्री टीका ।
![]() |
Free covid 19 vaccination at your near by govt hospital in churu district. |
15/03/21 को 21निम्न जगह पर वैक्सीनेशन हैं
1 राजकीय चिकित्सालय सुजानगढ़
2 सीएचसी बिदासर
3 सीएचसी सांडवा
4 डिस्पेंसरी छापर
5 सीएचसी सालासर
6 सीएचसी कानूता
7 पीएचसी बड़ाबर
8 पीएचसी सडू बड़ी
9 पीएचसी चाड़वास
10 पीएचसी बाघसरा अथूना
11 पीएचसी मूंदड़ा
12 पीएचसी गोपालपुरा
13 पीएचसी शोभासर
14 पीएचसी भीमसर
15 पीएचसी कातर छोटी
16 पीएचसी लालगढ़
17 पीएचसी खुडी
18 पीएचसी ईयारा
19 पीएचसी ढढेरू भामूवान
20 पीएचसी लुहारा
21 पीएचसी जोगलिया
में कोरोना वैक्सीन का टीका निःशुल्क फ्री लगाया जा रहा है फ्रंटलाइन वर्कर जिनके प्रथम डोज के बाद 28 दिन पूर्ण हो रहे हैं वह और अगर आपकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक हो गई है तो आप कोरोना वैक्सीन लगवाने अस्पताल पहुंचे।
याद रखे अपना आधार कार्ड और मोबाइल साथ में लेकर आये और जिस व्यक्ति की उम्र 45 से 59 वर्ष है और किसी बीमारी से ग्रसित है जैसे शुगर बल्ड प्रेशर हार्ट अटैक टीबी या अन्य किसी दवाओं का सेवन करते हो तो, वह रोगी अपने आधार कार्ड व मोबाइल के साथ उन दवाओं की पर्ची भी साथ लेकर आये। वैक्सीन लगवाने का समय सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक का है।