14 मई 2021की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें
![]() |
थम नहीं रहा कोरोना का कहर- 3.43 लाख मामले आए सामने, 3994 मरीजों ने तोड़ा दम, देश में कोरोना से हो रही मौतों की संख्या घट नहीं रही है। भले ही रोजाना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही हो, लेकिन उच्च मृत्यु दर बनी हुई है।
1. राहत: पीएम-किसान योजना के तहत आज 8वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी, 9.5 करोड़ किसानों को लाभ।
2. वैक्सीन को लेकर राहत की खबर: केंद्र सरकार ने कहा- दिसंबर तक टीके की 216 करोड़ खुराक होंगी उपलब्ध।
3. कोरोना संक्रमण : विश्व में 16.11 करोड़ से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या, 33.47 लाख की जान गई।
4. वैक्सीन के टोटे के बीच केंद्र ने बदले नियम, अब कोविशील्ड की दो डोज के बीच 12-16 सप्ताह का अंतर, संक्रमितों को ठीक होने के छह माह बाद ही वैक्सीन।
5. अगले हफ्ते से भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी स्पूतनिक वी वैक्सीन, जुलाई से देश में ही शुरू होगा उत्पादन।
6. वैक्सीन उत्पादन पर किया सवाल तो भड़के केंद्रीय मंत्री गौड़ा: देश में वैक्सीन की किल्लत तो क्या हम खुद को फांसी पर लटका लें?
7. केन्द्र सरकार की डायलर ट्यून को दिल्ली HC ने परेशान करने वाला बताया,आप ख़ुद लोगों का वैक्सीनेशन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन आप फिर भी कह रहे हैं कि वैक्सीन लगवाएं।
8. ईद मुबारक: मुस्लिम संगठनों और धर्मगुरुओं की अपील – मस्जिदों में भीड़ न लगाएं, इन हालात में घर पर नमाज अदा करे।
9. दिल्ली में कोरोना: बीते 24 घंटे में सामने आए 10,489 केस, 308 मौतें, संक्रमण दर 14.24 प्रतिशत।
10. महाराष्ट्र में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस के 50 हजार से कम नए केस, मौत ने बढ़ाई चिंता।
11. शहर नहीं राजस्थान के बाड़मेर जिले में कोरोना के 70 फीसदी नए मामले गांवों में हो रहे दर्ज।
12. गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, पंचायत ने किया स्वघोषित लॉकडाउन।
13. गंगा नदी में लाशें मिलने पर NHRC ने UP और बिहार को नोटिस किया जारी, मांगी रिपोर्ट।
14. बंगाल: राज्यपाल ‘गो बैक’ के लगे नारे, धनखड़ ने सरेआम इंस्पेक्टर को लगाई डांट,बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा निकले थे।
15. उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले- कोरोना एक प्राणी है, कांग्रेस का तंज- फिर तो इसका आधार कार्ड भी होगा?
16. टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन के निधन पर PM मोदी, शाह, तेंडुलकर समेत दिग्गजों ने जताया शोक।
17. ओली को फिर से मिली नेपाल की गद्दी, सरकार गठन के लिए बहुमत जुटाने में नाकाम रहा विपक्ष; आज लेंगे शपथ ।