Home india 12 जून 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

12 जून 2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

12 जून  2021 की सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

12 june today morning latest breaking news.

1. G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल माध्यम से जी7 शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित। 

2. कोविड-19: मृतकों के आश्रितों को चार लाख रुपये मुआवजा देने पर विचार, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा,मुआवजे के बारे में जल्द फैसला किया जा सकता है।

3. कोरोना : सुप्रीम कोर्ट का मोरोटोरियम पर आदेश पारित करने से इनकार, कहा- हम वित्तीय मामलों में विशेषज्ञ नहीं। 

4. कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी! पीएम मोदी व अमित शाह के साथ जेपी नड्डा की बैठक, बंगाल में मिली हार और उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी चल रही है. सूत्रों की मानें तो कैबिनेट में फेरबदल होना तय है। 

5. बंगाल में भाजपा को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा। किसी समय ममता बनर्जी के खास रहे और बाद में भाजपा में आए मुकुल रॉय ने फिर दीदी का दामन थाम लिया। 

6. बड़ा बयान: मुकुल रॉय बोले- बंगाल में जैसी स्थिति है, कोई बीजेपी में नहीं रहेगा, दीदी बोलीं- गद्दारों की वापसी नहीं होगी। 

7. मुकुल पर बीजेपी का वार, अभिषेक ने धक्का देकर भगाया था, चाऊमीन खाकर फिर पलटे। 

8. पश्चिम बंगाल: BJP सांसद जयंत कुमार रॉय हमले में हुए घायल, बोले- TMC के गुंडों ने किया अटैक। 

9. महंगाई की मार: पेट्रोल की कीमत से लोग हलकान, सरकार मालामाल, विपक्ष कर रहा ‘वार पर वार। 

10. कोरोना से मृतकों का आंकड़ा फिर से जुटाए बिहार सरकार, डेटा को लेकर मचे बवाल के बीच केंद्र ने लिखी चिट्ठी। 

11. हम किसानों से कहेंगे किसी को भी वोट दें, भाजपा को नहीं: राकेश टिकैत। 

12. राजधानी दिल्ली में कोरोना का कोहराम शांत : 24 घंटे में 238 नए मरीज, 24 की गई जान, दोगुने से अधिक हुए ठीक। 

13. नाराजगी की खबरों के बीच सचिन पायलट ने दिल्ली में डाला डेरा, राजधानी में सुलझेगी राजस्थान की रार?राहुल, प्रियंका से मिल सकते हैं। 

14. पेट्रोल की कीमतों पर गरजे पायलट, BJP में शामिल होने की अटकलें की खारिज। 

15. शरद पवार और प्रशांत किशोर में 3 घंटे तक बात, महाराष्ट्र में तेज हुईं सियासी अटकलें,अगामी लोकसभा चुनाव पर बनी रणनीति। 

16. राजस्थान: मशूहर न्यूरोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ. अशोक पनगडिया का कोरोना से निधन, PM ने ट्वीट कर जताया शोक। 

17. अमेरिका में कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी नहीं। 

18. जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, Covid दवाओं के रेट को लेकर हो सकता है फैसला। 

19. जीतन राम मांझी व तेजप्रताप की मुलाकात पर बोले सुशील मोदी, एनडीए अटूट है, डोरे डालने वाले सफल नहीं होंगे। 

20. तमिलनाडु में 21 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, 27 जिलों में दी गईं राहतें। 

21. यूपी-हरियाणा व उत्तराखंड में आज हो सकती है झमाझम बारिश,महाराष्ट्र में कुछ जगह बरसात जारी ।

22. लगातार दूसरे दिन भड़के दोनों ईंधन, 24 दिन में 6 रुपये से भी ज्यादा महंगा हुआ डीजल, और 24 दिनों में ही 5.80 रुपये मंहगा पेट्रोल ।

सोना – ३१८= ४८८८०

चांदी  + २१७ =७२२१६

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here