Home india 11 अप्रैल की शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें

11 अप्रैल की शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

 11 अप्रैल की शाम देश व राज्यों से बड़ी खबरें

Top latest breaking news of the day.

1. आज 11 अप्रैल यानि ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत कर रहे हैं। ये ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा। ये उत्सव, एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है:पीएम मोदी ।

2 मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे 4 चीजों का पालन करें – लोगों को टीका लगवाने में मदद करें, COVID के इलाज में लोगों की मदद करें, मास्क पहनें और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें और कोरोना मरीज से दूरी बना के रखें ताकि इसे फैलने से रोका जा सके: PM मोदी ।

3 खतरनाक होते कोरोना के बीच ‘टीका उत्सव’: 4 आग्रह कर बोले PM- पहनें मास्क, मानें प्रोटोकॉल; पर नेता ही नियमों का उड़ा रहे माखौल ।

4 उसी सीतलकुची सीट पर ममता दीदी ने कुछ दिन पहले भाषण दिया था कि CAPF वाले आए तो उन्हें घेर लो, उन पर हमला करो। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूँ कि क्या आपका वो भाषण उन 4 लोगों की मौत का जिम्मेदार नहीं है? :गृह मंत्री अमित शाह ।

5 सितालकुची को छोड़कर, पश्चिम बंगाल में हर जगह अब तक शांति से चुनाव हुए हैं। मैं वादा करता हूं कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद बंगाल में राजनीतिक और चुनाव संबंधी हिंसा समाप्त हो जाएगी: अमित शाह ।

6 कूचबिहार हिंसा : मौत पर भी तुष्टिकरण करती हैं ममता, शाह ने लगाया वोट की राजनीति करने का आरोप ।

7 बंगाल: कूचबिहार जाने से रोकने पर भड़कीं ममता, बोलीं- चुनाव आयोग का नाम ‘मोदी कोड ऑफ कंडक्ट’ होना चाहिए ।

8 दहशत: 24 घंटे में मिले कोरोना के 1.52 लाख से ज्यादा नए मामले, 839 की गई जान ।

9 भारत प्रतिदिन औसतन 38,34,574 वैक्सीन लगाए जाने की संख्या के साथ दुनिया में पहले स्थान पर है: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ।

10 महाराष्ट्र में लग सकता है 15 दिनों का लॉकडाउन,? आज की बैठक में उद्धव ठाकरे लेंगे फैसला ।

11 दिल्ली में बेकाबू कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 10732 संक्रमित, केजरीवाल बोले- अस्पताल के बेड भरे तो लगेगा लॉकडाउन ।

12 कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के ऐसे सभी जिलों में जहां ऐक्टिव केस 500 से ज्यादा हैं, वहां नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह नाइट कर्फ्यू फिलहाल 30 अप्रैल तक लगाया गया है ।

13 बड़ा एक्शन: NIA ने मुंबई पुलिस के अफसर रियाज को किया गिरफ्तार, एंटीलिया केस की साजिश में थे सचिन वाझे के मददगार ।

14 मध्य प्रदेश में नहीं लगेगा कंप्लीट लॉकडाउन, कोरोना कहर के बीच शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान ।

15 रेप के दोषी कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता का बीजेपी ने काटा टिकट, जिला पंचायत सदस्य का बनाया था प्रत्याशी ।

16 कोरोना का कहर: यूपी में आज मिले 15353 नए मरीज, एक दिन में तीन हजार बढ़ी संक्रमितों की संख्या ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here