Home india 11मई 2021 सुबह की देश व राज्यों से बड़ी खबरें

11मई 2021 सुबह की देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

11मई 2021 सुबह की देश व राज्यों से बड़ी खबरें

11 may 2021 morning latets breaking news. Top headlines.

 3.11 लाख नए मामले, 3576 की मौत, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में सुधार, बीते 24 घंटे के दौरान 3,35,645 लोग स्वस्थ हुए हैं ।

1 कोरोना : केंद्र ने घर-घर टीकाकरण की संभावना खारिज की, सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा अपना पक्ष। 

2 राजस्थान में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,487 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,499 लोग डिस्चार्ज हुए और 160 लोगों की मौत दर्ज़ की गई। 

3 दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 12651 मामले, 319 की हुई मौत, 19 प्रतिशत पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट। 

4 महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट, 30 मार्च के बाद सबसे कम केस; मुंबई से भी आई गुड न्यूज। 

5 यूपी: बीते 24 घंटे में प्रदेश में 278 लोगों की मौत, 21,331 नए मरीज मिले। 

6 कांग्रेस का आरोप: मोदी सरकार की असंवेदनशीलता का परिणाम है कोरोना की दूसरी लहर। 

7 देश के सभी मेडिकल कॉलेज के सभी बेड होंगे ऑक्सीजन से लैस, 6 महीने में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश। 

8 ऑक्सीजन ट्रेन से हर कोने में मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा रहा रेलवे, अबतक विभिन्न राज्यों में 295 टैंकरों में 4700 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। 

9 WHO की वैज्ञानिक ने कहा- भारतीय डबल म्यूटेंट खतरनाक, तेजी से फैलता है संक्रमण। 

10 हफ्ते भर में आंध्र प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से दूसरा हादसा,तिरुपति के अस्पताल में महज 5 मिनट के अंतर से 14 मरीज मरे,मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश। 

11  पश्चिम बंगाल : भाजपा के सभी 77 विधायकों की सुरक्षा में तैनात होंगे केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान। 

12 युपी (गाजियाबाद):कोरोना ने छीना मासूमों से परिवार, मम्मी-पापा के साथ दादा-दादी की भी मौत, बचीं सिर्फ 2 बच्चियां। 

13 बक्सर में गंगा किनारे बहकर आई 40 लाशें, कोरोना से मौत की आशंका से सहमे लोग, बक्सर प्रशासन बोला-ये यूपी से आए। 

14. विदेशी सरकारें ही नहीं, वहां के लोग भी भारत की मदद को आगे आए; मिल रही सहायता ।।

सोना+ १८१= ४७९३२

चांदी+ २०३= ७१६३२

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here