11मई 2021 सुबह की देश व राज्यों से बड़ी खबरें
3.11 लाख नए मामले, 3576 की मौत, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में सुधार, बीते 24 घंटे के दौरान 3,35,645 लोग स्वस्थ हुए हैं ।
1 कोरोना : केंद्र ने घर-घर टीकाकरण की संभावना खारिज की, सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा अपना पक्ष।
2 राजस्थान में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,487 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,499 लोग डिस्चार्ज हुए और 160 लोगों की मौत दर्ज़ की गई।
3 दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में सामने आए 12651 मामले, 319 की हुई मौत, 19 प्रतिशत पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट।
4 महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट, 30 मार्च के बाद सबसे कम केस; मुंबई से भी आई गुड न्यूज।
5 यूपी: बीते 24 घंटे में प्रदेश में 278 लोगों की मौत, 21,331 नए मरीज मिले।
6 कांग्रेस का आरोप: मोदी सरकार की असंवेदनशीलता का परिणाम है कोरोना की दूसरी लहर।
7 देश के सभी मेडिकल कॉलेज के सभी बेड होंगे ऑक्सीजन से लैस, 6 महीने में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश।
8 ऑक्सीजन ट्रेन से हर कोने में मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा रहा रेलवे, अबतक विभिन्न राज्यों में 295 टैंकरों में 4700 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।
9 WHO की वैज्ञानिक ने कहा- भारतीय डबल म्यूटेंट खतरनाक, तेजी से फैलता है संक्रमण।
10 हफ्ते भर में आंध्र प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से दूसरा हादसा,तिरुपति के अस्पताल में महज 5 मिनट के अंतर से 14 मरीज मरे,मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश।
11 पश्चिम बंगाल : भाजपा के सभी 77 विधायकों की सुरक्षा में तैनात होंगे केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान।
12 युपी (गाजियाबाद):कोरोना ने छीना मासूमों से परिवार, मम्मी-पापा के साथ दादा-दादी की भी मौत, बचीं सिर्फ 2 बच्चियां।
13 बक्सर में गंगा किनारे बहकर आई 40 लाशें, कोरोना से मौत की आशंका से सहमे लोग, बक्सर प्रशासन बोला-ये यूपी से आए।
14. विदेशी सरकारें ही नहीं, वहां के लोग भी भारत की मदद को आगे आए; मिल रही सहायता ।।
सोना+ १८१= ४७९३२
चांदी+ २०३= ७१६३२